बॉलीवुड के पावर कपल की लिस्ट में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नाम शुमार हो चुका है. अब यह कपल हमेशा हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गया है. हर तरफ आलिया रणबीर की ही चर्चा हो रही है, लेकिन रणबीर की शादी में उनके भांजे लाइमलाइट ना बटोरे ऐसा कैसे हो सकता है. जहां पहले मीडिया के कैमरों में तैमूर की धमक देखने को मिलती थी, तो वहीं अब सोशल मीडिया पर नन्हे राजकुमार जेह अली खान की मजेदार तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. हाल ही में करीना कपूर ने अपने नन्हे लाडले के साथ एक क्यूट सी तस्वीर शेयर की है. जिसमें यह दोनों बेहद ही क्यूट पोज देते दिख रहे हैं.

 

फूलों से सजी इस शाम की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है. करीना कपूर खान ने इस तस्वीर को फैंस के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- फ्रेम्ड, माय हार्ट, माय बेटा , जेह... फोटो में दिख रही मां-बेटी की ट्यूनिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फैंस करीना कपूर की इस तस्वीर को जमकर लाइक और शेयर कर  रहे हैं साथ ही साथ कमेंट कर लिख रहे हैं कि यह जोड़ी नंबर वन है.

 





 

करीना कपूर खान जहां रणबीर की शादी में पिंक ब्लश साड़ी पहने नजर आईं. तो वही उनके पति से लेकर दोनों बेटों ने उनके साथ ट्विनिंग की. यह पूरा परिवार पिंक आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत नजर आया. इस तस्वीर में जेच लेटे हुए कातिलाना स्माइल दे रहे हैं, तो वहीं मम्मी करीना उनको देखे खिलाकर हंस रही हैं. करीना ने इस तस्वीर को कैमरे से ट्रांसफर करने तक का वेट नहीं किया. उन्होंने फटाक से कैमरे की स्क्रीन की फोटो अपने कैमरा में कैप्चर कर ली और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी.