Ali Fazal Shared Mehandi Pics: बॉलीवुड के स्वीट कपल एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और एक्टर अली फजल ने हाल में शादी रचाई है. करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ऋचा और अली ने आखिर शादी कर ही ली. सोशल मीडिया पर कपल की वेडिंग फोटोज छाई रही थीं. संगीत, मेहंदी से लेकर रिसेप्शन तक ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) का शाही अंदाज काफी सुर्खियों में रहा. हाल में अली फजल ने शादी के कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर ऋचा चड्ढा की मेहंदी फोटोज शेयर की हैं, इन फोटोज को शेयर करते हुए अली ने ऐसा फनी कैप्शन लिखा कि सोशल मीडिया यूजर्स का हंसे-हंसते बुरा हाल हो गया है. 


पत्नी के लिए अली ने लिखा मजेदार कैप्शन


अली फजल बिंदास अभिनेता हैं. वह अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. एक्ट्रेस ऋचा के साथ उनकी फनी और मस्ती भरी पोस्ट भी काफी चर्चा में रहती थीं. शादी के बाद भी अली फजल ऋचा चड्ढा को तंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मिर्जापुर के 'गुड्डू भैया' ने सोशल मीडिया पर पत्नी की मेहंदी फोटोज भी मजाकिया अंदाज में शेयर की. न्यू मैरिड कपल अली फजल ने ऋचा की अनदेखी मेहंदी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए ऋचा चड्ढा को टैग किया और मजेदार कैप्शन लिखा. 'वाइब थी यार @therichachadha !! मेहंदी सुखाई है मैंने तुम्हारी फूंक-फूंक के.. उसी पे हैप्पी बर्थडे गा देते..' 






ऋचा चड्ढा ने अपनी मेहंदी पर टील ग्रीन कलर का आउटफिट पहना था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं, तो वहीं अली व्हाइट कलर के ब्लेजर और ट्रेडिशनल कुर्ता पहनकर काफी हैंडसम लग रहे थे. 


4 अक्टूबर को एक-दूसरे के हो गए अली और ऋचा


बता दें कि, बॉलीवुड लव बर्ड्स अली फजल और ऋचा चड्ढा 4 अक्टूबर 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद कपल लगातार सोशल मीडिया पर अपने वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. कपल ने नवाबी वेडिंग थीम रखी थी, और पारंपरिक भारतीय अंदाज में शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल ने मुंबई में एक धमाकेदार रिसेप्शन पार्टी दी थी जिसमें बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. हालांकि अली और ऋचा के मुताबिक कपल ने साल 2020 में ही कानूनी तौर पर शादी कर ली थी. 


यह भी पढ़ें- 


Prabhas को पछाड़ Allu Arjun बने सबसे मंहगे एक्टर, जानिये एक फिल्म के लिए लेते हैं कितनी फीस?