Akshay Raheja & IP Singh Interview: करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर फिल्म 'क्रू' 29 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी. फिल्म के गानों ने भी लोगों को खूब एंटरटेन किया. इनमें एक गाना 'चोली के पीछे' भी था जो 1993 की फिल्म 'खलनायक' के गाने का रीमेक था. इस गाने को अक्षय रहेजा और आईपी सिंह ने मिलकर कंपोज किया है.


फिल्म 'क्रू' के गाने 'चोली के पीछे' के म्यूजिक कंपोजर अक्षय रहेजा और आईपी सिंह ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए रीमिक्सि ट्रेंड पर अपनी राय पेश की. अक्षय रहेजा ने कहा- 'रीमिक्स होता है, रीमेक होता है और री-इमैजिनेशन होता है. मेरा मानना है कि इसमें कुछ गलत नहीं है. लेकिन डिपेंड करता है कि आप उसे कैसे करते हैं.'






'चोली के पीछे' को लेकर अक्षय रहेजा ने कही ये बात
अक्षय ने आगे कहा- 'अगर मैं चोली की मिसाल दूं, तो किसी ने नहीं सोचा था कि चोली में अचानक एक बहुत ही स्मूथ पंजाबी वोकल्स से गाना शुरू होगा और ये फिर इला अरुण जी और अल्का याग्निक की आवाज में रिवॉल्व हो जाएगा. तो ऐसे स्मार्टली और रिस्पेक्ट के साथ करो तो रीमिक्स अच्छा बनेगा और लोगों ने बनाए भी हैं.'


रीमिक्स बड़ी अच्छी चीज है- आईपी सिंह
आईपी सिंह ने रीमिक्सिंग को बहुत अच्छा बताया. उन्होंने कहा- 'रीमिक्स बड़ी अच्छी चीज है, बहुत सारे गाने, जब मैं 90 में बड़ा हो रहा था, मैंने 70 के रीमिक्स सुन के उन गानों को एक्सप्लोर किया. जब हमने ढूंढा तो पता लगा कि ऐसे गाने भी थे, जो हम नहीं सुन रहे थे. उस समय के साउंड में उन गानों को प्रेजेंट किया गया, तो रिमेक्स अगर अच्छे से किया जाए तो बहुत फायदेमंद चीज है, बहुत अच्छी चीज है और मैं तो इसके हक में हूं हमेशा से हूं और हमेशा रहूंगा.'


आईपी सिंह ने दी गाने की लेगेसी को मेंटेन करने की सलाह
आईपी ने आगे कहा- 'ना सिर्फ हिंदुस्तान में बल्कि पूरी दुनिया में चलन है कि पुराने अच्छे गानों को नए लोगों के लिए एक नए सोनिक स्पेस के साथ पेश करें. एक सेंसिटिविटी के साथ, इस समझ के साथ पेश करें कि इस गाने की एक लेगेसी है. एक ओहदा है इस गाने का जिसको हमें मेंटेन रखना है. तो अगर यह सब सोचकर आप दिल से उसे रीमिक्स कर रहे हैं तो उसमें कोई बुरी बात नहीं है.'


ये भी पढ़ें: 'अनुपमा' में 'अनुज' की मौत की खबरों के बीच राजन शाही ने की गौरव खन्ना की तारीफ, बताया कैसे कास्ट हुए थे एक्टर