Aayush Sharma Apologising to Salman Khan: एक्टर आयुष शर्मा इन दिनों एक्शन-थ्रिलर फिल्म रुसलान के लिए चर्चा में हैं. एक्टर ने फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म उनकी चल नहीं पाई थी. फिल्म में सलमान खान का पैसा लगा था. अब आयुष ने इस बारे में बात की है. 


आयुष ने दिए 300 ऑडिशन


सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया ने नैरेटिव सेट किया कि मैंने सलमान खान की बहन अर्पिता से पैसों के लिए शादी की है. इसके अलावा मुझ पर ये भी इल्जाम लगाए जाते हैं कि मैंने बॉलीवुड में डेब्यू के लिए अर्पिता से शादी की. लोगों को पता नहीं है कि जब मेरी शादी हुई तो मैंने सलमान खान से कहा था कि मैं एक्टिंग जारी नहीं रखना चाहता. मैंने उन्हें कहा कि विश्वास कीजिए मैंने 300 ऑडिशन दिए और दो भी क्रैक नहीं कर पाया. मैं नहीं कर सकता. तो सलमान ने कहा था कि बेटा आपकी ट्रेनिंग अच्छी नहीं है, मैं आपको ट्रेनिंग दूंगा.'






'सलमान के पैसे उड़ा दिए'


इसके अलावा आयुष ने कहा, 'नैरेटिव क्रिएट किया गया कि मैंने सलमान खान के पैसे उड़ा दिए. क्या मुझे मेरी इनकम टैक्स डिटेल्स शेयर करनी चाहिए? जब सलमान ने लवयात्री के दौरान मुझे कॉल किया तो मेरी आंखों में आंसू थे. मैंने कहा- 'सॉरी, मैंने आपके पैसे उड़ा दिए.' जब अंतिम के डिजिटल राइट्स बिके तो मैंने चैन की सांस ली. '


आयुष की फिल्म रुसलान की बात करें तो ये 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. इस फिल्म में आयुष का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. 


वहीं सलमान खान की बात करें तो बीते दिनों सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की गई थी. इस घटना के बाद से उनकी फैमिली काफी परेशान हो गई थी और फैंस भी शॉक्ड हो गए थे. घटना के कुछ दिन बाद सलमान खान ने फिर से काम शुरू किया. वो एक इवेंट अटेंड करने के लिए दुबई गए थे.


ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी से शादी के लिए धर्मेंद्र ने की थी पहली पत्नी से डील? प्रकाश कौर ने खुद बताई थी सच्चाई