Sikandar Worldwide Collection Day 4: सलमान खान की एक्शन-थ्रिलर फिल्म को पर्दे पर आए अब 5 दिन हो गए हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज था, हालांकि रिलीज के बाद इसे दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर की रफ्तार धीमी है और फिल्म कोई खास रिकॉर्ड भी नहीं बना पा रही है. इसके बावजूद सिकंदर ने वर्ल्डवाइन अच्छा कलेक्शन कर लिया है.

ईद 2025 के मौके पर रिलीज हुई सिकंदर ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन के मुताबिक पहले दिन सिकंदर ने 54.72 करोड़ रुपए से वर्ल्डवाइड ओपनिंग की थी. दूसरे दिन के कलेक्शन के साथ ये आंकड़ा 105.89 करोड़ और तीसरे दिन के कलेक्शन के साथ 141.15 करोड़ हो गया था.

वर्ल्डवाइड सिकंदर ने कमाए इतने नोटनाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अब सिकंदर का चार दिन के टोटल कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक सलमान खान की फिल्म ने चार दिनों में कुल 158.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. कलेक्शन शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने लिखा है- 'आपका प्यार और सपोर्ट हमारे लिए सब कुछ है, सिकंदर आपकी वजह से ही आगे बढ़ रही है! शुक्रिया.'

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने नोटएआर मुर्गदास के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिकंदर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी एवरेज कमाई कर रही है. फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है और फिल्म अभी तक अपनी आधी लागत भी नहीं निकाल पाई है. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 4 दिनों में कुल 84.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने 26 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 29 करोड़ और तीसरे दिन 19.5 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं चौथे दिन सिकंदर ने 9.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.  

ये भी पढ़ें: 'उस हालत में गोली भी मारते तो कम था...', 'केसरी 2' के टीजर में गाली देने पर बोले अक्षय कुमार