Akshay Kumar Son Not Interested In Acting: अक्षय कुमार को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) के बहुत ही बेहतरीन अभिनेता (Actor) हैं. अक्षय कुमार ने बॉलीवुड (Bollywood) में कड़ी मेहनत के दम पर खुद को स्थापित किया है. अक्षय अपनी फिल्मों (Films) के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बने रहते हैं. इसी बीच अक्षय कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने अपने बेटे आरव (Aarav) के एक्टिंग (Acting) में दिलचस्पी को लेकर एक खुलासा कर दिया है. आइए जानते हैं कि अक्षय ने और क्या कहा है.


अक्षय कुमार का खुलासा


अक्षय कुमार से हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के इंटरव्यू में उनके बेटे को लेकर सवाल किया गया तो अक्षय ने उस सवाल का जवाब ये दिया कि उनके बेटे को एक्टिंग में जरा सी भी दिलचस्पी नहीं हैं. इसके साथ अक्षय ने इंटव्यू में इस बात का भी जिक्र किया कि वो अपने बेटे को फिल्में दिखाना और उनके बारे में काफी कुछ बताना चाहते हैं लेकिन वो फिल्मों में इंट्रेस्ट लेता ही नहीं है. अपनी बात को जारी रखते हुए अक्षय ने आगे बताया कि उनका बेटा बस अपने काम जैसे पढ़ाई या फिर फैशन डिजाइनिंग पर ही ध्यान देना चाहता हैं.


हो सकता है वो दूसरी दिशाओं में अपने लिए करियर ढूंढ रहा हो- राम चरण


अक्षय के साथ इंटरव्यू में मशहूर अभिनेता राम चरण भी मौजूद थे. राम चरण ने अक्षय के बेटे के बारे में बताया कि हो सकता है वो दूसरी दिशाओं में अपने लिए करियर ढूंढ रहा हो और हो सकता है इसी चीज को देखते हुए उसने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की हो. राम चरण की बात खत्म होते ही अक्षय ने मजाक में कहा कि क्या पता वो ब्रूस ली बनना चाहता हो.


अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्विकंल खन्ना (Twinkle Khanna) से साल 2001 में शादी की थी. इसी के बाद अक्षय के आरव नाम का बेटा और नितारा नाम की बेटी है. अक्षय की इस साल कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन किसी को भी दर्शकों का वो प्यार नहीं मिला जो हमेशा मिलता है.


Hrithik Roshan को काफी महंगा पड़ा था पत्नी सुजैन से अलग होना, एक्टर ने तलाक के लिए चुकाए 380 करोड़!