Bipasha Basu Baby Girl: एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं. दोनों आज ही एक प्यार सी बेटी के पेरेंट्स बने हैं. इसकी जानकारी उनकी टीम के द्वारा दी गई थी. वहीं अब न्यू पेरेंट्स बिपाशा और करण ने भी बेबी के वेलकम के बाद एक दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा कर दिया है.


बिपाशा बसु ने किया बेबी के नाम का खुलासा


ये पोस्ट दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें करण और बिपाशा अपनी नन्ही परी के पैरों को अपनी हथेलियों में थामे हुए नजर आ रहे हैं. इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, "हमारे प्रेम और मां के आशीर्वाद की भौतिक अभिव्यक्ति अभी यहां है और वो दिव्य है". इस तस्वीर के साथ कपल ने बेटी के नाम का भी खुलासा कर दिया है. उन्होंने बेटी का नाम बताते हुए लिखा- "देवी बसु सिंह ग्रोवर"..



सेलेब्स ने दी एक्ट्रेस को बधाई


वहीं बिपाशा की इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई सितारों ने भी एक्ट्रेस को बधाई दी है. सोनम कपूर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि, मुबारक हो..बहुत ही प्यारा नाम है. इसके अलावा करण की खास दोस्त आरती सिंह ने कमेंट में दिल वाली इमोजी बनाई है. वहीं दीया मिर्जा ने लिखा कि, इस दुनिया में आपका स्वागत है.. बहुत सारा प्यार..आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती.


बता दें कि करण और बिपाशा की शादी साल 2016 में हुई थी. दोनों शादी के छह साल बाद पेरेंट्स बने हैं.


यह भी पढ़ें-


Hrithik Roshan को काफी महंगा पड़ा था पत्नी सुजैन से अलग होना, एक्टर ने तलाक के लिए चुकाए 380 करोड़!