Celebs On Silkyara Tunnel Rescue: उत्तरकाशी में 12 नवंबर को सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था जिसमें 41 मजदूर अंडर-कंस्ट्रक्शन स्ट्रक्चर के अंदर फंस गए थे. ये मजदूर 17 दिनों तक इस सुरंग में फंसे रहे और 400 घंटों की जद्दोजहद के बाद आखिरकार 28 नवंबर को इन मजदूरों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. टनल से मजदूरों के रेस्क्यू के बाद सभी लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं इसे लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने भी खुशी जाहिर की.


सिलक्यारा टनल से मजदूरों के रेस्क्यू को लेकर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की. उन्होंने रेस्क्यू टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें बहुत गर्व है. एक्स पर पोस्ट करते हुए अक्षय ने लिखा- 'फंसे हुए 41 लोगों को बचाने के बारे में जानकर मैं पूरी तरह से खुशी और राहत महसूस कर रहा हूं. बचाव दल के हर सदस्य को एक बड़ा सलाम. कमाल कर दिया. यह एक नया भारत है और हम सभी बहुत गर्व महसूस करते हैं. जय हिंद.'






रितेश देशमुख ने थपथपाई रेस्क्यू टीम की पीठ
रितेश देशमुख ने भी रेस्क्यू टीम की कामयाबी के लिए उनकी पीठ थपथपाई है. एक्टर ने एक्स पर लिखा- 'शाबाश!!! हमारी रेस्क्यू टीम को सलाम जिन्होंने पिछले 17 दिनों से फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए दिन-रात अथक मेहनत की है. परिवारों और देश की दुआओं का जवाब दिया जा रहा है. गणपति बप्पा मोरया.'






जैकी श्रॉफ ने भी किया रिएक्ट
इसके अलावा जैकी श्रॉफ ने भी मजदूरों के रेस्क्यू पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से सभी 41 मजदूरों को बचाया गया. एनडीआरएफ, बीआरओ, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, एनएचआईडीसीएल, एसजेवीएनएल, टीएचएफसीएल, आरवीएनएल, ओएनजीसी, कोल इंडिया और सहित बचाव अभियान के लिए दिन-रात काम करने वाली 22 एजेंसियों को शुक्रिया.' 






सीएम धामी ने किया मजदूरों का वेलकम
बता दें कि 17 दिनों बाद आखिरकार जब 41 मजदूर टनल से सुरक्षित बाहर निकले तो खुद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल पर पहुंचकर उनका स्वागत किया था. इस दौरान मजदूरों के चेहरे पर जिंदगी में वापसी की खुशी साफ झलक रही थी.


ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा और बिग बी नहीं...तो फिर कौन है टीवी का सबसे महंगा होस्ट? हर एपिसोड के लिए करोड़ों में फीस वसूलता है ये स्टार