Akshay Kumar Risky Stunt: अक्षय कुमार बॉलीवुड के फिट एक्टर्स में से एक हैं. वो फिल्मों में अपने ज्यादातर स्टंट खुद करने के लिए जाने जाते हैं. अक्षय डिसिप्लिन और फिजिकल फिटनेस के लिए चर्चा में रहते हैं. फैंस उन्हें खिलाड़ी कुमार भी कहते हैं. डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने एक बार बताया था कि अक्षय ने उनकी फिल्म में प्लेन का एक स्टंट बिना किसी की मदद के किया था.
इन दिनों अक्षय कुमार फिल्म स्काई फोर्स को लेकर चर्चा में हैं. अक्षय जबरदस्त तरीके से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय ने उस दौर को याद किया जब वो महेश भट्ट की फिल्म अंगारे के लिए चैलेंजिंग स्टंट कर रहे थे. अक्षय कुमार ने याद किया कि महेश भट्ट ने उन्हें देखकर कहा था- 'ये मर जाएगा.'
अक्षय कुमार के लिए डर गए थे महेश भट्ट
अक्षय ने कहा कि उस फिल्म में वो अपनी लाइफ का मोस्ट चैलेंजिंग स्टंट कर रहे थे. फिल्ममेकर महेश भट्ट अक्षय की लाइफ को लेकर डर गए थे. अक्षय ने कहा कि स्टंट बहुत रिस्की था. अक्षय ने कहा- 'स्टंट इतना रिस्की था कि महेश भट्ट मेरे स्टंट करने से पहले ही भाग गए थे. उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं देखना है, ये मर जाएगा. तो मैंने वो स्टंट बिना अपने डायरेक्टर के किया था.'
अक्षय ने बताया, 'स्टंट में उन्हें बिल्डिंग के 7वें फ्लोर से कूदना था. बीच में सड़क थी, लेकिन वन लेन और दूसरी साइड पर एक और बिल्डिंग थी. तो मुझे 7वें फ्लोर से चौथे फ्लोर पर कूदना था. इसके बीच मेरे डायरेक्टर भाग गए थे.'
मालूम हो कि अक्षय की स्काई फोर्स जबरदस्त कमाई कर रही है और 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है. फिल्म से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया है. फिल्म में सारा अली खान भी लीड रोल में हैं.
ये भी पढ़ें- सर्जरी के बाद सैफ की जल्द रिकवरी पर उठे सवाल तो बहन सबा ने दिया करारा जवाब, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'खुद को एजुकेट करो'