Saba Pataudi On Saif Ali Khan: सैफ अली खान को 16 जनवरी की तड़के सवेरे उनके बांद्रा स्थित घर में घुसे एक घुसपैठिए ने कई बार चाकू से वार कर घायल कर दिया था. घटना के बाद सैफ को लहूलुहान हालत में लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी की गई थी. पांच दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. वही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर सैफ जब खुद चलकर अपने घर पहुंचे तो वे काफी फिट लग रहे थे. ऐसे में कई लोगों ने सर्जरी के बाद उनके तेजी से ठीक होने पर सवाल उठाया और हैरानी जताई कि रीढ़ की हड्डी की सर्जरी होने के बाद एक्टर इतनी जल्दी कैसे चल-फिर रहे हैं. वहीं अब सैफ की बहन सबा पटौदी ने एक पोस्ट शेयर किया एक्टर की जल्द रिकवरी पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है.
सबा ने सैफ की जल्द रिकवरी पर सवाल उठाने वालों को दिया जवाबबता दें कि सबा पटौदी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर सैफ की जल्द रिकवरी पर सवाल उठाने वालों की बोलती बंद की है. सबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर द फिल्मी ऑफिशियल की एक पोस्ट को रीशेयर किया है और लिखा है, "खुद को एजुकेट करें: डॉक्टर ने कारण बताया क्योंकि लोग सैफ की रिकवरी को 'क्विक' कहत रहे हैं. इमेज पर क्लिक करें और पूरा कैप्शन पढ़ें...''
बता दे कि पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक कृष्णमूर्ति ने कई चाकू के घावों के कारण सर्जरी के बाद सैफ अली खान की 5 दिन की रिकवरी पर संदेह को खारिज कर दिया. रीढ़ की सर्जरी के बाद अपनी 78 वर्षीय मां के चलने का एक वीडियो शेयर करते हुए, डॉ. दीपक ने कहा, “जिन लोगों की कार्डियक बाईपास सर्जरी हुई है. तीसरे/चौथे दिन सीढ़ियां चढ़ें...खुद को एजुकेट करें,''
कुछ पॉलिटिशियन ने भी सैफ की क्विक रिकवरी पर उठाए थे सवालगौरतलब है कि सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कुछ राजनीतिक नेताओं ने भी उनके जल्द ठीक होने पर सवाल उठाए थे. महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या अभिनेता को सच में चाकू मारा गया था या वह 'अभिनय' कर रहे थे. शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि सैफ अस्पताल से 'कूदते और नाचते' हुए घर लौटे. उन्होंने जानना चाहा कि उन पर हुआ हमला कितना घातक था.
बता दें कि सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में 2.5 इंच का चाकू घोंपा गया था, जिसके बाद उन्हें छह घंटे तक सर्जरी करानी पड़ी थी. अभिनेता को रीढ़ की हड्डी के पास भी चोट लगी थी और सर्जरी के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें:-'तुम्हे सब कुछ करना होगा', Fatima Sana Shaikh ने साउथ इंडस्ट्री की खोली पोल, कास्टिंग काउच का सुनाया घिनौना किस्सा