अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. अब अक्षय कुमार ने फिल्म की शूटिंग के दौरान सबसे मुश्किल हिस्से के बारे में खुलासा किया है.इस दौरान अक्षय ने बात करते हुए कहा कि जिस कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल फिल्म में किया गया है, उसकी वजह से उनका विजन गड़बड़ हो गया था, और उन्हें धुंधला दिखाई देने लगता है.मालूम हो बच्चन पांडे फिल्म में अक्षय की एक आंख पत्थर की दिख रही है. इस कैरेक्टर को पूरी तरह से जस्टिफाई करने के लिए अक्षय कुमार ने एक खास लेंस का इस्तेमाल किया था, जिसे शूटिंग से पहले वो पहना करते थे.


अक्षय कुमार ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि इस लेंस को पहनने के बाद उन्हें आंखों के सामने परछाइयां नजर आया करती थीं. ऐसे में अक्षय ने फिल्म के अधिकतर हिस्से की शूटिंह अंदाजे से की है. एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा-बार-बार उस लेंस को पहनना और फिर उसे निकालना बेहद ही मुश्किल काम था. उस दौरान जान निकल जाया करती थी, क्योंकि खुद से अक्षय उसे आसानी से अपनी आंखों पर एडजस्ट नहीं कर पाते थे, काफी बड़ा लेंस था ये.






अक्षय कुमार ने इसके बारे में बात करते हुए आगे कहा कि उन्हें सबकुछ धुंधला दिखता था, लेकिन इस हालत में उन्हें शूटिंग भी करनी होती थी. अक्षय को इस दौरान बस इतना ही चल पाता था कि उनके सामने कोई है. जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि इस लुक को अपनाने में उन्हें कितना टाइम लगता था तो उन्होंने कहा कि पहले दिन 15 मिनट लगते थे. लेकिन उसके बाद से 2 या 3 मिनट में तैयार हो जाया करते थे.


ये भी पढ़ें:- पति गौतम संग हॉलीडे पर हैं काजल अग्रवाल, प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय करते हुए दिखाया अपना कूल अंदाज 


ये भी पढ़ें:- भाई के निधन के बाद निक्की तंबोली की हालत हो गई थी खराब, मेंटल हेल्थ के लिए 10 घंटों तक बिना खाए-पिए करती थीं मेडिटेशन