नई दिल्ली: पीरियड्स और सैनिटरी नैपकिन जैसे मुद्दों पर हमारी सोसाइटी में अभी इतना खुलापन नहीं है और लोग इस पर हिचकिचाहट के साथ ही बात करते हैं. जब कोई मेडिकल स्टोर पर नैपकिन खरीदने जाता है तो दुकानदार उसे पेपर में लपेट कर ब्लैक पॉलीथिन या पैकेट में देता है. इससे ये जाहिर होता कि पीरियड्स को लेकर लोग कितना शर्म महसूस करते हैं. ऐसे मुद्दे पर डॉक्यूमेंट्री तो कई बनी हैं लेकिन अभी तक कोई फिल्म नहीं बनी.


अब अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म 'पैडमैन' लेकर आ रहे हैं जिसमें वो सैनिटरी नैपकीन बनाने वाले शख्स की कहानी दिखाएंगे और लोगों को पीरियड्स के बारे में जागरुक करते भी दिखेंगे. अक्षय आश्वस्त हैं कि इस फिल्म की रिलीज के बाद कोई इस टॉपिक पर बात करने से हिचकिचाएगा नहीं और लोग परिवार के साथ इस फिल्म को देखने सिनेमाहॉल पहुंचेंगे क्योंकि ये फिल्म बहुत ही इंटरटेनिंग तरीके से बनाई गई है.


अक्षय ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा, ''अब तक 130 फिल्में कर चुका हूं इसलिए इस फिल्म के टॉपिक को लेकर कोई टेंशन नहीं है. जब 'टॉयलट: एक प्रेम कथा' बनाई तो उस वक्त भी कई लोगों ने कहा था कि ऐसी फिल्म देखने कौन आएगा लेकिन उस फिल्म को देखने लोग पहुंचे. तो इसको भी जरूर देखेंगे.''



सोमवार को अक्षय कुमार ने राजधानी दिल्ली में अपनी इस फिल्म को प्रमोट किया. उनके साथ इस फिल्म की प्रोड्यूसर और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी मौजूद थीं. साथ ही अभिनेत्री राधिका आप्टे और फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की के साथ पहुंचे. खास बात ये थी कि यहां इस स्टार कास्ट के साथ खुद असली पैडमैन यानि अरूणाचलम मुरूगनाथम भी थे.

इस मुद्दे पर फिल्म बनाने का आइडिया दरअसल अक्षय की पत्नी ट्विंकल का ही था. उन्होंने बताया, ''मैं मेन्स्ट्रुएशन (माहवारी) पर एक आर्टिकल के लिए रिसर्च कर रही थी उसी दौरान मुझे मुरूगनाथम के बारे में पढ़ने को मिला. तभी मुझे ये आइडिया क्लिक हुआ क्योंकि ये बहुत ही शानदार पहल है. इस स्टोरी के कई पार्ट हैं. पहला ये है कि एक पुरूष माहवारी के दौरान अपनी पत्नी के लिए कुछ करना चाहता हैं. इसका दूसरा पार्ट है- इनोवेशन. एक इंसान जब कुछ इनोवेटिव करने जाता है तो वो एजुकेशनल क्वालिफिकेशन या फिर सीमित संसाधनों का मोहताज नहीं रह जाता है. हमने इस कहानी को बहुत ही एंटरटेनिंग तरीके से बनाया है. अगर ऐसा नहीं करते तो लोग सिनेमाघरों तक फिल्म देखने नहीं जाते.''



ट्विंकल ने बताया कि उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज था फिल्म के लिए अरूणाचलम मुरूगनाथम को मनाना. ट्विंकल का कहना था कि उन्हें ऐसा करने में करीब नौ महीने लगे, इतने में तो वो अपना तीसरा बच्चा पैदा कर सकती थीं.


इन दिनों सोशल मीडिया पर पैडमैन चैलेंज चल रहा जिसमें आमिर खान सहित बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपने हाथ में पैड लेकर तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. आखिर इसके पीछे का आइडिया क्या था? दरअसल, ये आइडिया रियल पैडमैन का था. उन्होंने इस बारे में बताया, ''पीरियड्स के बारे में सिर्फ महिलाएं ही क्यों बात करें? पुरूषों को भी इस बारे में जानना चाहिए और बात करनी चाहिए. हर पिता, भाई और परिवार को बाकी पुरूष सदस्यों को पीरियड्स के बारे में पता होना चाहिए. इसलिए हमने पैडमैन चैलेंज शुरू किया.''


यहां आपको बता दें कि तमिलनाडु के रहने वाले अरूणाचलम मुरूगनाथम ही वो शख्स हैं जिन्होंने सबसे पहले पैड बनाने की सोची. इस फिल्म में उन्हीं के जीवन के पूरे सफर को दिखाया गया है. उन्होंने बेहद कम लागत वाली सेनिटरी पैड्स की मशीन का आविष्कार किया. आज वो अपनी कंपनी चलाते हैं. मुरुगनाथम की कंपनी के पैड्स का इस्तेमाल देशभर के करीब 4500 गावों में होता है. यहां पढ़ें- असली पैडमैन की कहानी


अक्षय कुमार ने यहां ये भी बताया कि ''हॉलीवुड में भी आज तक किसी ने इस मुद्दे पर फिल्म नहीं बनाई. लोग डॉक्युमेंट्री बनाते रहते हैं. इसलिए फिल्में नहीं बनाते क्योंकि कोई बात नहीं करना चाहता. हम एक कोशिश कर रहे हैं उम्मीद है इसमें सफलता मिलेगी.''



आपको जानकर हैरानी होगी कि 15 से 24 साल की उम्र की लड़कियों में से 42 फ़ीसदी ही सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करती हैं, बाकी  62 फ़ीसदी महिलाएं कपड़े का इस्तेमाल करती हैं. ये आंकड़े कुछ समय पहले नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे ने जारी किए थे. इस पर लोगों को जागरुक बनाने की बजाय सरकार ने सैनिटरी पैड्स को भी 12 फीसदी जीएसटी के दायरे में रखा है. जब इससे संबंधित सवाल अक्षय से पूछा गया तो वो कुछ साफ बोलने से बचते नज़र आए. उन्होंने सिर्फ इतना कहा, ''सरकार से यही दरख्वास्त करूंगा कि पूरे भारत में पैड को फ्री में देना चाहिए.''


राधिका आप्टे इस फिल्म में पैडमैन की पत्नी की भूमिका में हैं. जब उनसे पूछा गया कि काम के दौरान अगर उन्हें पीरियड्स हो तो क्या करती हैं? इस पर उन्होंने कहा, ''शूटिंग के दौरान अगर पीरियड्स होता है तो मैं बोल देती हूं. अगर कोई स्विमिंग सीन है तो मैं डायरेक्टर को बोल देती हूं कि अभी पीरियड्स हैं मैं नहीं कर पाउंगी. अगर आप इन बातों से कंफर्टेबल होती हैं तो सामने वाला भी उस शर्म से बाहर निकल जाता है.''


इस दौरान अरूणाचलम मुरूगनाथम ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि इस पर कभी फिल्म भी बनेगी. उन्होंने कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस पर कोई फिल्म भी बनाएगा.'' उन्होंने मजाकिया लहजे में ये भी बताया कि ''मैं इस पर जहां भी बात करने गया लोगों ने मुझे पीटा.''


ये फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसमें सोनम कपूर भी हैं. पहले ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन 'पद्मावत' की वजह से अक्षय कुमार ने खुद इस फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया था.


यहां देखें ट्रेलर-