बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार प्रियदर्शन की फिल्म 'हैवान' में दिखाई देने वाले हैं. इन दिनों एक्टर इस फिल्म के फाइनल शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच फिल्म के सेट से अक्षय का डरावना रूप सामने आया है. इसे देखकर फैंस फिल्म में उनका नया अवतार देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं और 'हैवान' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Continues below advertisement

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर 'हैवान' के सेट से अपना एक वीडियो शयर किया है. इसमें वो ब्लैक टी-शर्ट पहने और गुस्से में एक गाड़ी के पीछे से एंट्री लेते नजर आ रहे हैं.

''हैवान' का आखिरी शेड्यूल...'अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ''हैवान' का आखिरी शेड्यूल. क्या ही सफर रहा है. इस किरदार ने मुझे कई तरह से इंस्पायर किया, गढ़ा और हैरान किया है. प्रियन सर का हमेशा आभारी रहूंगा, आपके सेट घर जैसे लगते हैं. और सैफ, हंसी, सहजता और पर्दे पर उन सभी कंफर्टेबल मूमेंट्स के लिए शुक्रिया.'

अक्षय कुमार का लुक देख हैरत में फैंस'हैवान' से अक्षय कुमार का ये लुक देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. एक यूजर ने लिखा- 'बहुत खतरनाक लुक है'. दूसरे फैन ने कमेंट किया- 'अक्षय कुमार को विलेन के किरदार में देखने के लिए एक्साइटेड हूं.' एक और यूजर ने कहा- 'एक्साइटमेंट पीक पर है.'

'हैवान' की स्टार कास्टबता दें कि 'हैवान' 2016 की मलयालम फिल्म ओप्पम का रीमेक है जिसे प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं. इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म में अक्षय कुमार विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही सैफ अली खान, सैयामी खेर और श्रिया पिलगांवकर भी 'हैवान' में दिखाई देंगे.  

प्रियदर्शन के साथ अक्षय कुमार की तीन फिल्मेंअक्षय कुमार और प्रियदर्शन 'हैवान' के अलावा दो और फिल्मों में एक साथ काम करने वाले हैं. एक्टर के पास प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी 3' और हॉरर-कॉमेडी 'भूत बंगला' भी पाइपलाइन में हैं.