VIDEO: सबके सामने अजय ने काजोल को कहा बूढ़ी तो गुस्से में लाल काजोल ने दिया ऐसा रिएक्शन
एबीपी न्यूज़ | 26 Nov 2018 01:30 PM (IST)
अजय ने करण के सवाल के जवाब में कहा कि बॉलीवुड में एक झूठ हमेशा बोला जाता है कि वो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं. इस पर जब काजोल ने अजय की ओर हैरानी से देखा तो अजय ने कहा कि वो अपनी नहीं बाकी एक्टर्स की बात कर रहे हैं.