BAPS Temple Inauguration In Abu Dhabi: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन बड़े धूमधाम से किया है. वहीं इस समारोह में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कमार भी शामिल हुए.


इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां कड़ी सिक्योरिटी के बीच अक्षय कुमार मंदिर की ओर जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक्टर आइवरी कलर के कुर्ते पायजामा में दिखाई दिए. 



मंदिर के दर्शन करने पहुंचे अक्षय कुमार
वहीं अक्षय ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक पोस्ट भी शेयर किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मंदिर की खूबसूरत सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'अबू धाबी में बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर के उद्घाटन का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला. ये एक ऐतिहासिक पल था.'



दिलीप जोशी ने जाहिर की अपनी खुशी
वहीं अक्षय के टीवी के मशहूर अभिनेता दिलीप जोशी भी इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने. वहीं अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक्टर ने कहा कि 'ये देखने के बाद भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि सच में यहां एक इतना सुंदर मंदिर बन गया है. ये भगवान का चमतकार है. यहां के जो राजा हैं उनका दिल कितना बड़ा है कि ये आप देख सकते हैं कि उन्होंनें हमें इतनी बड़ी जगह दी और मंदिर बनाने के लिए परमिशन दी. मेरी बस भगवान से यही प्रार्थना है कि पूरे विश्व में सद्भाव का संदेश पहुंचे. वहीं विवेक ओबेरॉय भी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे है.



इस दिन रिलीज होगी बड़े मियां छोटे मियां
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. वहीं इन दिनों अक्षय अपने को-स्टार टाइगर श्रॉफ संग फिल्म की शूटिंग अबू धाबी में ही कर रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


ये भी पढ़ें: Khushiyaan Bator Lo: अजय देवगन की 'शैतान' का पहला गाना 'खुशियां बटोर लो' हुआ रिलीज, फैमिली संग खूबसूरत पल एंजॉय करते दिखें एक्टर