Jolly LLB 2 Shooting Wrap Up: बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कोई फिल्म आए और बॉक्स ऑफिस पर उसका जादू न चल सके ऐसा तो शायद ही कभी होता हो. अक्षय को लेकर कहा जाता है कि वे वक्त के बहुत पाबंद हैं और यही वजह है कि वे फिल्मों की शूटिंग समय पर या उससे भी पहले खत्म कर देते हैं. कुछ ऐसा ही उन्होंने अपनी उस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी किया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. हम बात कर रहे हैं साल 2017 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2 (Jolly LLB 2) की, जो रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. 


बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा हिट फिल्में अगर किसी ने दी है तो वह कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार ही हैं. अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म जॉली एलएलबी 2 एक ऐसी फिल्म थी जिसे न सिर्फ बहुत कम बजट में बनाया गया था बल्कि इसकी शूटिंग भी बहुत कम दिनों में पूरी हो गई थी. कहा जाता है कि अक्षय कुमार ने सिर्फ 30 दिनों में फिल्म की सारी शूटिंग पूरी कर ली थी. इन सबके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लेक्शन किया था.


साधारण सेटअप और 'स्मार्ट वर्क' से जल्द रैप-अप मुमकिन
अक्षय कुमार ने 30 दिनों में ही रैप-अप करने को लेकर कहा था कि उन्हें ऐसा लगता है कि जॉली (एलएलबी 2) ने उनके पिछले सभी रैप-अप टाइम को पीछे छोड़ दिया. वहीं फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया था कि वे बहुत अच्छी तरह से प्लान करके काम करते हैं. अक्षय ने यह भी कहा था कि एक साधारण सेटअप और 'स्मार्ट' काम करने से जल्द से जल्द रैप-अप करने में आसान हो जाता है. इतने कम समय भी शूट करने के बावजूद कास्ट एंड क्रू को रविवार की छुट्टी मिलती थी. हालांकि सोमवार को दोगुना काम किया जाता था.


45 करोड़ का बजट, 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन 
बता दें कि अक्षय कुमार की एक महीने में बनकर तैयार हुई फिल्म उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक है. सिर्फ 45 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में 50 करोड़ की कमाई कर ली थी और बाद में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करके धमाल मचा दिया था. फिल्म की सफलता का सारा श्रेय अक्षय कुमार को दिया जाता है जिन्होंने समय से पहले ही शूटिंग खत्म करके भी बेहतरीन कलाकार होने का सबूत दिया.


ये भी पढ़ें: The Kerala Story: 'द केरला स्टोरी' के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन को मिली घर से बाहर न निकलने की धमकी, पुलिस ने क्रू मेंबर्स को दी सिक्योरिटी