Akshay Kumar Break Silence: अक्षय कुमार इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. वो फिल्म हेरा फेरी 3 बना रहे हैं. इस फिल्म को अक्षय प्रोड्यूस कर रहे हैं. हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल और सुनील शेट्टी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. परेश रावल ने प्रोमो शूट करने के बाद फिल्म छोड़ दी है. जिसके बाद से बवाल कटा हुआ है. अक्षय ने परेश रावल से 25 करोड़ मुआवजा भी मांगा है. अभी तक अक्षय ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई थी. अब उन्होंने हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च पर चुप्पी तोड़ दी है.

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार से परेश रावल को लेकर सवाल पूछा गया. जिसके बारे में उन्होंने खुलकर बात की.

अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पीअक्षय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'मेरे को-स्टार के लिए फूलिश जैसे शब्द का इस्तेमाल करना सही नहीं है. मैं इसे सही नहीं मानता हूं. मैं 30-32 साल से उनके साथ काम कर रहा हूं. वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और वो एक बहुत अच्छे दोस्त हैं. मैं उन्हें बहुत एडमायर करता हूं और जो भी कुछ है मुझे नहीं लगता है कि उस बारे में बात करने के लिए ये सही जगह है. क्योंकि जो कुछ भी हुआ है वो बहुत ही सीरियस मामला है. इसे कोर्ट हैंडल करेगा तो मुझे नहीं लगता है कि इस बारे में बात करनी चाहिए.'

बता दें परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद सुनील शेट्टी का भी रिएक्शन आ चुका है. उन्होंने कहा है कि मेरे और अक्षय के बिना 1 परसेंट फिल्म बन सकती है लेकिन परेश रावल के बिना बिल्कुल भी नहीं बन सकती है.

हाउसफुल 5 की बात करें तो इसकी बहुत लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट है. अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाकरी, सोनम बाजवा समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: रोहित शेट्टी के 'खतरों के खिलाड़ी 15' का कटा पत्ता, 'लाफ्टर शेफ 2' को रिप्लेस करेगा ये शो!