Dhanashree Verma Life: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक काफी खबरों में रहा था. अब धनश्री ने बताया कि तलाक के बाद वो पूरी तरह बदल गई हैं. अब वो खुद पर ध्यान दे रही हैं और निगेटिविटी से दूर रह रही हैं.
धनश्री वर्मा की बदल गई जिंदगी
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में धनश्री वर्मा ने बताया कि उन्हें ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि उनके पास काफी हिम्मत है. वो निगेटिविटी और पब्लिक क्रिटिसज्म पर ध्यान नहीं देती हैं.
इस तरह से जिंदगी जी रही धनश्री
धनश्री ने कहा कि वो हमेशा से मेहनती शख्स रही हैं. अब उनकी लाइफस्टाइल चेंज हो गई है. अब वो सेल्फ लव, अनुशासन, एक्सरसाइज और अच्छे खाने पर फोकस कर रही हैं. वो उन लोगों के आसपास रह रही हैं जो उन्हें प्यार करते हैं और रिस्पेक्ट करते हैं.
धनश्री ने कहा, 'सबसे जरुरी चीज जो मैंने सीखी है वो है खुद को अहमियत देना. और मेरे पेरेंट्स ने एक स्ट्रन्ग बेटी को बड़ा किया है. ये जो भी फेज गुजरा वो ग्रोथ और सेल्फ डिस्कवरी का रहा. प्यार जिंदगी का सबसे खूबसूरत पहलू है. मेरे बारे में लोग क्या सोचते हैं मैं इस पर ध्यान नहीं देती.'
बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी 2020 में हुई थी. दोनों लॉकडाउन के दौरान मिले थे. धनश्री ने युजवेंद्र चहल को डांस करना सिखाया था. इसके बाद उनके बीच प्यार हुआ और फिर शादी. युजवेंद्र चहल और धनश्री कुछ साल साथ रहे लेकिन फिर उनके बीच अनबन शुरू हुई और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. अब उनका तलाक हो गया.
अब दोनों अपने-अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं. धनश्री वर्मा को म्यूजिक वीडियोज में देखा जा रहा है. वहीं युजवेंद्र चहल का आरजे महवश संग अफेयर की खबरें आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- जब एक साथ नजर आईं थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, प्रकाश कौर और हेमा मालिनी की पुरानी फोटो वायरल