नई दिल्ली: रविवार का दिन सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से खास नहीं रहा बल्कि फादर्स डे भी था और इस मौके पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के बड़े सितारों तक ने सोशल मीडिया पर अपने पापा के साथ तस्वीरें और अपनी पुरानी यादों को शेयर किया. इसके ठीक उलट कल बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने बेटे का साथ एक तस्वीर शेयर की और बहुत ही इमोशनल बात लिखी.

अक्षय कुमार ने बेटे आरव के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अगर ऐसा बेटा हो तो हर दिन ही फादर्स डे है.' दिलचस्प ये था कि इस तस्वीर पर ट्विंकल खन्ना ने जाकर कमेंट भी किया.  ट्विंकल ने लिखा, 'Best son in the wrold.' आपको बता दें कि अक्षय कुमार अपने बच्चों को लेकर बहुत ही प्रोटेक्टिव हैं. अक्सर ही बेटे आरव के साथ अक्षय कभी मूवी डेट तो कभी डिनर पर नज़र आते हैं. जब भी अक्षय कुमार बेटे के साथ छु्ट्टियों पर जाते हैं तो उसकी तस्वीरें शेयर करते हैं. दिलचस्प ये भी है कि बेटी नितारा को अक्षय हमेशा ही कैमरे से बचाकर रखते हैं. जब भी वो बेटी के साथ नज़र आते हैं तो उसका मुंह छिपाकर रखते हैं.  ट्विंकल भी अक्सर नितारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं लेकिन ज्यादातर तस्वीरों में नितारा का चेहरा नज़र नहीं आता है.   अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है. ये फिल्म 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है.