मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ के सीक्वल में नजर आने वाले अभिनेता अर्जुन कपूर ने अभिनेता (अक्षय के) के उनसे नाराज होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि अक्षय और उनके बीच संबंध काफी अच्छे हैं.

ऐसी अफवाहें थी कि अक्षय फिल्म का सीक्वल बनाने को लेकर निर्माता विपुल शाह और अर्जुन से काफी नाराज हैं.

अर्जुन ने ‘पीटीआई भाषा’ से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैंने फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के लिए एक वीडियो शूट किया था और उससे इन अफवाहों का अपने आप खंडन हो जाता है. विपुल सर और अक्षय यह फिल्म एक साथ करने वाले थे लेकिन समय की कमी तथा तारीखों की समस्या के चलते यह मुमकिन नहीं हो पाया. विपुल सर ने मुझे इसका प्रस्ताव दिया और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हो गया.’’ अभिनेता इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि उनसे सपंर्क करने से पहले इस मुद्दे को लेकर फिल्मकार ने अवश्य अक्षय से चर्चा की होगी.

उन्होंने कहा, ‘‘अक्षय सर और मेरे संबंध काफी अच्छे हैं और उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया तथा अब भी वह जो कुछ कर रहे हैं मैं इसके लिए उनका काफी सम्मान करता हूं.’’ ‘नमस्ते कनाडा’ में नजर आने वाले अर्जुन फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.

फिल्म ‘इश्कजादे’ में अभिनेता की सह-कलाकार परिणीति चोपड़ा के इस फिल्म में नजर आने की खबरें भी हैं.