Celebs April Fool Pranks With Co-Stars: अप्रैल फूल पर दोस्त और रिश्तेदार तरह-तरह के प्रैक्स करके एक-दूसरे को बेवकूफ बनाते हैं. बी-टाउन के कई सेलेब्स भी प्रैंक करने में माहिर हैं. कई मौकों पर स्टार्स ने अपने को-एक्टर्स के साथ प्रैंक किया है और उन्हें बेवकूफ बनाया है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार का है, जिन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई बार अपने दोस्तों के साथ मस्खरी की है.
अक्षय कुमार ने 'जॉली एलएलबी 2' में हुमा कुरैशी के साथ काम किया है. ऐसे में अक्षय ने उनके साथ एक बार गजब का प्रैंक कर डाला. अक्षय ने हुमा का फोन चुरा लिया और कई बॉलीवुड स्टार्स को मैरिज प्रपोजल भेज दिए. जब हुमा को ये बात पता चली तो उन्हें बहुत बुरा लगा और उन्होंने सभी को मैसेज भेजकर बात साफ की. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने 'द कपिल शर्मा शो' में किया था.
रिपोर्टर बनकर अक्षय ने किया था मौनी से मजाकएक प्रैंक अक्षय कुमार ने मौनी रॉय के साथ भी किया दो कि रीमा कागती की स्पोर्ट्स ड्रामा 'गोल्ड' में उनकी को-एक्टर थी. अक्षय ने उन्हें फोन करके ये कहा कि वे एक रिपोर्टर हैं. मौनी ने उनकी बात मान भी ली और उनसे उसी हिसाब से बात करने लगीं. काफी वक्त बाद एक्ट्रेस अक्षय की आवाज पहचान पाई थीं.
सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय के साथ किया था ये प्रैंकसभी को बेवकूफ बनाने वाले अक्षय कुमार भी प्रैंक का शिकार हो चुके हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षय कुमार को कुर्सी से गिरा दिया था. इसपर मजाक करते हुए उन्होंने कहा था- 'अगर लोग मुझे परेशान करते हैं, तो मैं यही करती हूं.' हालांकि बाद में तापसी पन्नू ने ये भी कहा था कि ये सब प्री-प्लान होगा.
पानी के बदले रणबीर ने को-स्टार्स को पिला दिया था वोटकाप्रैंक करने के मामले में रणबीर कपूर भी किसी से कम नहीं हैं. 'ये जवानी है दीवानी' के सेट पर एक सीन में आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन को शॉट ग्लास से शराब पीते हुए शूट करना था. ऐसे सीन्स के लिए पानी का इस्तेमाल होता है, लेकिन रणबीर ने पानी के जगह उनके ग्लास में शॉट्स भर दिए. फिर क्या था आदित्य और कल्कि ने उसे पानी समझकर पी लिया.
अजय देवगन ने खिलाया था मिर्च पाउडर का पेस्टमस्खरी करने के मामले में अजय देवगन भी पीछे नहीं हैं. एक्टर ने 'सन ऑफ सरदार' के सेट पर को-स्टार्स को लाल मिर्च पाउडर का पेस्ट गाजर का हलवा बोलकर पेश कर दिया था. इस बात का खुलासा खुद अजय के सन ऑफ सरदार के को-एक्टर अर्जन बाजवा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए किया था.
आमिर खान ने जला दिए थे फातिमा के बाल?प्रैंक करने वाले एक्टर्स की इस लिस्ट में आमिर खान का नाम भी शामिल है. 'दंगल' के सेट पर जब फातिमा सना शेख बोर्ड गेम खेल रही थीं तो आमिर उनके पीछे कॉफी का कप लेकर बैठे थे. हालांकि ये कप खाली था लेकिन आमिर ने फातिमा को ये कहकर डरा दिया था कि उन्होंने उनके बाल जला दिए हैं. ये सुनकर फातिमा डर गई थीं और चिल्लाने भी लगी थीं.