Salman Khan Left The Bull: सलमान खान और करण जौहर 'द बुल' के जरिए 25 साल बाद एक साथ काम करने वाले थे. खबरें थीं कि इस फिल्म के लिए सलमान काफी मेहनत कर रहे थे. पिछले साल नवंबर से फिल्म की शूटिंग भी शुरू होनी थी जो कि कई बार टल गई. इस बीच अब खबर आई है कि सलमान खान ने करण जौहर की इस एक्शन फिल्म से अपना हाथ खींच लिया है. सलमान के इस प्रोजेक्ट की वजह भी सामने आई है.

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि करण जौहर ने सलमान से जुलाई तक की मोहलत मांगी थी. लेकिन करण जौहर और विष्णु अभी भी शूटिंग की सही डेडलाइन नहीं तय कर पा रहे थे. सलमान खान के पास साजिद नाडियाडवाला और एआर मुरुगादॉस के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट भी है, जिसकी शूटिंग मई 2024 में शुरू होने वाली है. ऐसे में सलमान ने इस प्रोजेक्ट से बाहर होने का फैसला लिया.

किस्मत को दोष देकर सलमान ने छोड़ी फिल्म!रिपोर्ट में आगे लिखा गया है कि 'द बुल' की शूटिंग में हो रही देरी के लिए सलमान खान ने किस्मत को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि किस्मत नहीं चाहती कि ये फिल्म बने. इसीलिए आगे बढ़ना चाहिए.

'द बुल' के लिए काफी मेहनत कर रहे थे सलमान खानबता दें कि 'द बुल' के लिए सलमान खान काफी मेहनत कर रहे थे. वे फिल्म में ब्रिगेडियर फारुख बुल्सारा का किरदार निभाने वाले थे जिसके लिए वे पैरामिलिट्री फोर्सेज के साथ 3.5 घंटे की ट्रेनिंग भी ले रहे थे. इसके अलावा उन्होंने डाइट में मामूली बदलाव भी किए थे.

सलमान खान का वर्कफ्रंटसलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म टाइगर 3 में नजर आए तो जो दिवाली 2023 में रिलीज हुई थी. अब उनके पास एआर मुरुगादॉस और साजिद नाडियाडवाला के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट है. फिल्म की शूटिंग इसी साल मई में शुरू होगी और ये ईद 2025 के मौके पर रिलीज हो सकती है.

ये भी पढ़ें: जब एक सीन के लिए भिड़ गई थीं रवीना टंडन तो गुस्से में सेट से चला गया था डायरेक्टर! एक्ट्रेस ने भी छोड़ दी थी फिल्म