Drishyam 2 Box Office Collection: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. रिलीज के 30 दिन बाद भी इस फिल्म की कमाई की रफ्तार जारी है. इस बीच कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन इससे 'दृश्यम 2' की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा. अब इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर नई जानकारी सामने आई है.


हर दिन बढ़ रही कमाई


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'दृश्यम 2' के कलेक्शन को लेकर ताजा आंकड़े बताए हैं. ये फिल्म पांचवें हफ्ते बाद भी जोरदार कमाई कर रही है. तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि दृश्यम 2 ने शुक्रवार को 1.01 करोड़ और शनिवार को 2.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म का डॉमेस्टिक कलेक्शन 218. 79 करोड़ रुपये हो चुका है.






'अवतार 2' का नहीं पड़ा कोई असर


मालूम हो कि शुक्रवार को जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' रिलीज हुई है, जिसने पहले दिन भारत में 41 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. इस बिग बजट फिल्म की रिलीज से भी 'दृश्यम 2' के बिजनेस पर कोई असर नजर नहीं आ रहा है और ये हर दिन कमाई करती जा रही है. 


अजय देवगन की फिल्में


गौरतलब है कि अजय देवगन (Ajay Devgn) 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) के बाद अपनी नई फिल्म भोला (Bholaa) को लेकर बिजी हैं. ये तमिल की हिट फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है. इसमें एक बार फिर तब्बू (Tabu) और अजय देवगन साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा कुछ दिनों पहले अजय देवगन की नई फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) का ऐलान किया गया है. ये मूवी अगले साल फ्लोर पर जाएगी.


यह भी पढ़ें- Alia Bhatt Pics: दिल को छू जाएगी आलिया भट्ट की नो मेकअप लुक सेल्फी, यकीन नहीं तो देखें ये तस्वीर