Ajay Devgn Funny Video: अजय देवगन सिंघम अगेन के बाद अब अमय पटनायक के रोल में पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म 'रेड 2' इसी साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले आज (8 अप्रैल) को 'रेड 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय देवगन से पूछा गया कि अगर असल लाइफ में शाहरुख खान या सलमान खान के घर पर रेड पड़ती है तो वो क्या करेंगे? इस सवाल का एक्टर ने फनी जवाब दिया.

शाहरुख खान, सलमान खान या अपने किसी करीबी दोस्त के घर पर रेड पड़ने पर अजय देवगन कैसे मैनेज करेंगे? मीडिया के इस सवाल पर एक्टर ने कहा- मैं ऑफिसर फिल्म में हूं,  मैं उनके घर पर नहीं जा रहा हूं रेड डालने. तो मुझे क्या मैनेज करना है मुझे समझ में आया नहीं. जब किसी के घर पर रेड पड़ी होगी तो मैं अपने घर पर बैठा होऊंगा और जब मेरे घर पर रेड पड़ी होगी तो सब अपने घर पर बैठे होंगे.

7 साल बाद लौट रहा सीक्वलबता दें कि 'रेड 2' साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'रेड' का सीक्वल है जो कि अजय देवगन की हिट फिल्मों में से एक है. फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक दर्शकों को खूब पसंद आए थे. रेड की कामयाबी के बाद फैंस को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार था. अब 'रेड 2' के साथ फैंस का ये इंतजार खत्म होने जा रहा है.

'रेड 2' की स्टार कास्ट (Raid 2 Star Cast)'रेड 2' को राज कुमार गुप्ता ने पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजय देवगन आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक के रोल में दिखाई देंगे. उनके साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: अपूर्वा मखीजा ने की जबरदस्त वापसी, रेप-एसिड अटैक की धमकियों का स्क्रीन शॉट दिखाकर कही ये बात