Ajay Devgn Salman Khan : अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी नई फिल्म भोला (Bholaa) का टीजर मंगलवार को लॉन्च कर दिया है, जिसे उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. टीजर में अजय देवगन हाथ में त्रिशूल लिए एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि अजय देवगन फिल्म 'भोला' का सीक्वल भी बनाएंगे और इसके लिए उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) को अप्रोच किया है. अब इन खबरों पर 'भोला' के मेकर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

मेकर्स ने बताया सचमेकर्स ने अपने ऑफिशियल बयान में कहा है कि मीडिया में कुछ खबरें चल रही हैं कि अजय देवगन ने सलमान खान को 'भोला' के सीक्वल के लिए अप्रोच किया है, लेकिन ये सच नहीं है. अजय देवगन ने 'भोला' के सीक्वल के लिए सलमान खान से कोई संपर्क नहीं किया है. सलमान खान और अजय देवगन की बहुत अच्छी दोस्ती है, लेकिन सलमान खान इस फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं. मेकर्स ने ये भी बताया कि इन दिनों अजय देवगन 'भोला' के पोस्ट प्रोडक्शन में बिजी हैं.

तमिल फिल्म का रीमेक'भोला' में अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे. वह इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं. 'भोला' तमिल हिट फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है, जिसमें कार्ति ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का निर्देशन कमल हासन की 'विक्रम' फेम डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने किया था. 

ताबड़तोड़ कमाई कर रही 'दृश्यम 2' बता दें कि इन दिनों अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म ने शुक्रवार को 15.38 करोड़, शनिवार को 21.59 करोड़, रविवार को 27.17 करोड़ और सोमवार को 11.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरह मूवी ने अभी तक 76.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. 

यह भी पढ़ें- Aryan Khan से लेकर Navya Nanda तक...वे स्टार किड्स जिन्होंने फिल्मों को कहा 'ना', चुना दूसरा करियर