Vatsal Sheth New Year Party: बॉलीवुड फिल्म 'टार्जन द वंडर कार' के जरिए अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर वत्सल शेठ (Vatsal Sheth) यूं तो लंबे वक्त से फिल्मों की दुनिया से दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले वत्सल शेठ आए दिन चर्चा का विषय बनते रहते हैं. हाल ही में नए साल के अवसर पर वत्सल ने अपने घर एक छोटी सी पार्टी रखी. इस दौरान वत्सल की पार्टी में हिंदी फिल्म के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) ने शिरकत की है. 


वत्सल शेठ की न्यू ईयर पार्टी में पहुंचे काजोल और अजय


वत्सल शेठ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में न्यू ईयर 2023 के सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है. वत्सल शेठ की इन इंस्टा स्टोरी की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उनके साथ अजय देवगन और काजोल दिखाई दे रही हैं. दरअसल वत्सल शेठ और अजय देवगन की दोस्ती काफी गहरी है. फिल्म टार्जन द वंडर कार में अजय ने वत्सल शेठ के पिता का किरदार अदा किया था.


इतना ही नहीं वत्सल की पत्नी और एक्ट्रेस ईशिता दत्ता अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म दृश्यम 2 का अहम हिस्सा हैं. ऐसे में इन दोनों की कलाकारों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. जिसकी वजह से वत्सल शेठ की इस न्यू पार्टी में अजय का आना तो बनता ही है. सोशल मीडिया पर वत्सल शेठ की इस पार्टी की तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है.








बॉबी देओल ने भी वत्सल शेठ की पार्टी में शिरकत


अजय देवगन के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने भी वत्सल शेठ की न्यू पार्टी में शिरकत की है. बॉबी अपनी वाइफ तान्या देओल के साथ वत्सल की पार्टी का लुत्फ उठाने पहुंचे हैं. इस मौके तस्वीर को भी वत्सल शेठ (Vatsal Sheth) ने शेयर किया है. इतना ही अजय देवगन (Ajay Devgn) की बहन नीलम देवगन भी वत्सल शेठ की न्यू ईयर पार्टी में बतौर गेस्ट शामिल हुई हैं.


यह भी पढ़ें- 'मैं बेगुनाह हूं...न्यायपालिका में है पूरा भरोसा'- Tunisha Sharma केस का मुख्य आरोपी शीजान खान