Kajol On Ajay Devgn Birthday: अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल्स में से एक हैं. फैंस को इनकी नोक-झोंक को ऑफ-स्क्रीन देखना भाता है वहीं दोनों की ' केमिस्ट्री की भी खूब तारीफ होती है. इन सबके बीच आज, 2 अप्रैल को अजय देवगन अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ‘शैतान’ एक्टर के स्पेशल डे पर काजोल ने सोशल मीडिया पर अपने पति को बर्थडे विश करते हुए एक मजेदार नोट शेयर किया है.


काजोल ने अजय को मजेदार अंदाज में किया बर्थडे विश
काजोल ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अजय को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. एक्ट्रेस ने अपने पति की धूप में पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की है.फोटो में अजय व्हाइट टीशर्ट में हैंडसम लग रहे हैं. वे ब्लैक सनगलासेस लगाए पूल किनारे पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.


इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही काजोल ने मजेदार कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा, "चूंकि मैं जानती हूं कि आप अपने जन्मदिन को लेकर इतने एक्साइटेड हैं कि आप केक के बारे में सोचते ही बच्चों की तरह उछल-कूद कर रहे हैं, ताली बजा रहे हैं और गोल-गोल घूम रहे हैं... मैं आपको बहुत-बहुत विश देकर दिन की शुरुआत करती हूं. हैप्पी बर्थडे अजय देवगन. प्लीज, अगर किसी के पास ऐसा करते हुए उनका कोई वीडियो है तो उसे मुझे तुरंत मुझे भेजें."


 






अजय देवगन की ‘शैतान’ मचा रही धमाल
वहीं अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल उनकी हालिया रिलीज हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है. इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने घरेलू बाजार में 140 करोड़ के करीब बिजनेस कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ये फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में आर माधवन और ज्योतिका भी मुख्य भूमिका में हैं.


अजय देवगन अपकमिंग फिल्म
वहीं अजय देवगन अब ‘मैदान’ में नजर आएंगें. इस फिल्म में अजय एक गुमनाम हीरो की असल कहानी बताते दिखेंगे. दरअसल अजय ‘मैदान’ में सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाते नजर आएंगें. सैयद अब्दुल भारतीय फुटबॉल को नई ऊंचाइयों पर ले गए थे और उन्होंने देश का खूब मान बढ़ाया था. उस समय टीम में चुन्नी गोस्वामी, पीके बनर्जी, बलराम, फ्रेंको और अरुण घोष जैसे शानदार खिलाड़ी शामिल थे. यह फिल्म अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से क्लैश होगी. ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.


यह भी पढ़ें: अनुपमा फेम रुपाली गांगुली बनेंगी सीता? वायरल हुए पोस्ट को देखकर फैंस हुए खुश