Ajay Devgn Birthday: अजय देवगन बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई तरह के रोल प्ले किए हैं और हर बार अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. फैंस उनकी फिल्मों के दीवाने हैं. इन सबके बीच एक्टर आज (2 अप्रैल) अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर अजय को उनकी पत्नी और अभिनेत्री काजोल ने काफी मजाकिया अंदाज में बर्थडे विश किया है. वहीं संजय दत्त और सुनील शेट्टी ने भी पोस्ट कर एक्टर को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है.

काजोल ने खास अंदाज में किया अजय देवगन को बर्थडे विशकाजोल ने अपने मिस्टर हसबैंड अजय देवगन को मजाकियां अंदाज में पोस्ट कर बर्थडे विश किया है. काजोल ने अजय संग अपनी एक प्यारी तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “सभी अच्छे लोग अगस्त में पैदा हुए थे लेकिन हमें आपको बर्थडे विश करने में कोई आपत्ति नहीं है....हमेशा मुझसे बड़े रहने के लिए थैंक्यू अजय देवगन.”

 

संजय दत्त ने अपने राजू को बर्थडे किया विशसंजय दत्त ने अजय देवगन संग अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए एक्टर को बर्थडे विश किया है. संजय ने पोस्ट मे लिखा, “ जन्मदिन मुबारक हो राजू, आपको सफलता और खुशियों का एक और साल मुबारक हो, चमकते रहो भाई.”

 

सुनील शेट्टी ने भी अजय देवगन को बर्थडे की मुबारकबाद दीसुनील शेट्टी ने एक्स पर पोस्ट कर अजय देवगन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. सुनील ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “ आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं AJJ!! यहाँ और भी हंसी और यादें हैं. अजय देवगन.”

 

संजय लीला भंसाली ने भी अजय को बर्थडे किया विशसंजय लीला भंसाली प्रोडक्शन की तरफ से भी अजय देवगन को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. गया है. एक्स पर किए गए पोस्ट में फिल्म गंगूबाई काठियाडवाला से अजय देवगन की क्लिप पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “ कुछ डर के साथ रूल करते हैं, कुछ सम्मान के साथ, करीम लाला ने दोनों किया! एवर आइकॉनिक को बेस्ट विशेज अजय देवगन,एक बर्थडे एज पावरफुल एज हिज प्रेजेंस.”

 

धर्मा प्रोडक्शन ने भी अजय को बर्थ़डे किया विशकरण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से भी अजय देवगन को खास पोस्ट कर बर्थडे विश किया गया है. पोस्ट में लिखा गया है, “वह जो अपने जोरदार प्रदर्शन से हमारे दिलों को दौड़ा देता है! जन्मदिन की शुभकामनाएं अजय देवगन.”

 

ये भी पढ़ें:- ये भी पढ़ें:-'अबीर गुलाल' में पाक एक्टर फवाद खान की कास्टिंग पर बवाल, राज ठाकरे की मनसे विरोध में उतरी