Drishyam 3: सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) और डायरेक्टर जीतू जोसेफ (Jeethu Joseph) ने साल 2013 में क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) बनाने की सोची थी. मलयालम में यह फिल्म इतनी हिट हुई कि इसे अजय देवगन (Ajay Devgn) ने हिंदी में, कमल हासन ने तमिल में और वेंकटेश ने तेलुगू में रीमेक किया था. अब मोहनलाल और जीतू जोसेफ 'दृश्यम 3'(Drishyam 3) की तैयारियों में जुट गए हैं.


अजय देवगन भी इस फिल्म के दोनों पार्ट की सफलता से काफी खुश हैं. फिल्म के दूसरे पार्ट ने बॉक्स-ऑफिस पर करीब 350 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जो हिंदी सिनेमा की सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है. 'दृश्यम 2' के हिंदी वर्जन को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया था.


साथ शूट होगी फिल्म


indiatoday.in की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्ट 1 और 2 की सफलता देख अजय देवगन अब सोच रहे हैं कि फिल्म के तीसरे पार्ट की शूटिंग मलयालम वर्जन के पार्ट 3 की शूटिंग के साथ ही कर ली जाए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार मोहनलाल के मलयालम वर्जन की रिलीज का इंतजार नहीं किया जाएगा. इसकी वजह यह बताई जा रही है कि मलयालम वर्जन पहले रिलीज होने की वजह से हिंदी ऑडियंस के लिए कहानी नई नहीं रह जाती है. कई लोग पहले ही फिल्म देख लेते हैं.



फिल्म को लेकर उत्साहित हैं अजय देवगन


दृश्यम के हिंदी वर्जन के दोनों पार्ट पहले ही इतने हिट हो चुके हैं कि मेकर्स अब यह नहीं देखना चाहते हैं कि मलयालम वर्जन का पार्ट 3 हिट होगा या नहीं. पोर्टल ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि अजय देवन दृश्यम फ्रेंचाइजी से बहुत खुश हैं और दृश्यम 3 के लिए बहुत उत्साहित भी हैं.


कब रिलीज होगी फिल्म


रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होगी और मलयालम और हिंदी वर्जन को को ही दिन रिलीज किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: -


Adipurush Advance Booking: रिलीज से पहले ही 'आदिपुरुष' मचा रही धमाल, एडवांस बुकिंग में कमा लिए इतने करोड़