Ajay Devgn On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिगं फिल्म भोला की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इसी के साथ अजय भी फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान के नक्शेकदम पर चलते नजर आ रहे हैं. दरअसल पठान की रिलीज से पहले और बाद में भी बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख ने फैस से ट्विटर पर आस्क मी सेशन के जरिए जुड़ते रहते हैं. अब इसी तरह अजय ने भी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब सेशन रखा था. इस सेशन में फैंस ने अजय से कई सवाल पूछे. एक फैन ने शाहरुख खान से जुड़ा सवाल भी पूछा जिसका एक्टर ने मजेदार जवाब दिया.
यूजर ने अजय से मांगा शाहरुख खान के लिए एक शब्ददरअसल #AskBholaa सेशन के दौरान एक ट्विटर यूजर ने अजय से शाहरुख खान के लिए एक वर्ड कहने के लिए कहा था. इस पर अजय के पास सुपरस्टार के लिए प्यार के अलावा कुछ नहीं था. सवाल के जवाब में अजय ने कहा "केवल 'पठान' के लिए प्यार" उन्होंने अपने ट्वीट में SRK को टैग करते हुए ये जवाब दिया था.
यूजर ने अजय से अपना +1 बनाने की रिक्वेस्ट कीवहीं एक ट्विटर यूजर ने अजय को थिएटर में फिल्म देखने के लिए अपने प्लस वन के रूप में अपने साथ ले जाने के लिए कहा. यूजर ने ट्वीट किय़ा था, "भोला प्रीमियर पर मुझे अपना +1 बना लो प्लीज" इस पर अजय ने एक मजाकिया जवाब देते हुए लिखा, "तुम्हे लेकर जाऊंगा तो मेरी रियल +1 बुरा मान जाएगी."
RRR और द एलिफेंट व्हिस्परर्स को ऑस्कर जीत की बधाई दीइस बीच, अजय ने ऑस्कर जीतने के लिए आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीमों को बधाई भी दी. एसएस राजामौली की मास्टर पीस में स्पेशल रोल निभाने वाले एक्टर ने कहा कि यह देश के लिए गर्व का पल था.
अजय देवगन वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो अजय के पास रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी है, जो सुपर हिट कॉप फ्रेंचाइजी सिंघम की तीसरी इंस्टॉलमेंट होगी. इसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी पुलिस वाले के अवतार में नजर आएंगी.