Koffee With Karan Season 8: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan 8) को लेकर सुर्खियों में बने हुए. जिसका सीजन 8 अब दर्शकों के बीच आ चुका है. शो के पहले गेस्ट बी-टाउन के हॉट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण थे. वहीं इनके बाद शो में सनी देओल और बॉबी देओल जैसी दमदार भाईयों की जोड़ी नजर आईं. अब करण ने शो के आने वाले कुछ एपिसोड्स का एक मिस्क प्रोमो अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया है. जिसमें बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देगवन भी रोहित शेट्टी के साथ शो में शिरकत करते दिखे. साथ ही उन्होंने शो में करण को लेकर एक बड़ा खुलासा भी किया...


करण को दुश्मन मानते थे अजय देवगन


शो के ये प्रोमो करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं. जिनमें अजय देवगन-काजोल के अलावा सारा अली खान-अनन्या पांडे और आलिया भट्ट-करीना कपूर के एपिसोड की भी झलक देखने को मिली है. वहीं इन प्रोमो में रोहित के साथ शो में पहुंचे अजय देवगन करण जौहर को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए नजर आए हैं. दरअसल जब करण अजय से पूछते हैं कि आपका इंडस्ट्री में दुश्मन कौन रहा है.तो अजय इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि आप टाइम पर वो आप ही थे करण...



इस वजह से हुआ था करण-अजय में विवाद


बता दें कि करण जौहर और अजय देवगन के बीच विवाद की खबरें तब सामने आई थी. जब साल 2016 में बॉक्स ऑफिस पर अजय की शिवाय और करण की ऐ दिल है मुश्किल का टकराव हुआ था. उस दौरान करण जौहर की गहरी दोस्त मानी जाने वाली काजोल ने भी अपने पति का ही साथ दिया था. इतना ही नहीं दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया था कि अजय ने करण पर शिवाय के बारे में नकारात्मक बातें कहने के लिए एक फिल्म समीक्षक को रिश्वत देने का आरोप लगाया था. बता दें कि शिवाय पर तंज कसते हुए केआरके ने एक ट्वीट किया था. जिसकी वजह से ये पूरा बवाल मचा था.


अजय देवगन ने किया था करण जौहर को कॉल


वहीं इस विवाद के बाद करण जौहर और अजय देवगन के बीच बातचीत बिल्कुल बंद हो गई थी. साथ ही काजोल और करण की दोस्ती में भी दरार आ गई थी. इस किस्से का जिक्र करण ने अपनी किताब 'एन अनसूटेबल बॉय' में भी किया था. इसके अलावा एक चैनल से बात करते हुए करण ने कहा था कि,  “अजय देवगन ने एक बार मुझे फोन किया और मुझपर खूब चिल्लाए थे. क्योंकि उन्होंने किसी से ये सुना था कि मैंने उनकी पत्नी के बारे में कुछ बातें कही थीं. जबकि ऐसा नहीं था कि क्योंकि वो मेरे सबसे करीबी रिश्तों में से एक थी.”


ये भी पढ़ें-


कियारा आडवणी से हेमा मालिनी तक...कमाई में पतियों से कई गुना आगे हैं ये अभिनेत्रियां, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश