12th Fail Box Office Collection Day 8: विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. '12वीं फेल' को रिलीज हुए अब 8 दिन हो गए हैं और इन आठ दिनों में फिल्म ने 14 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो '12वीं फेल' ने 15वें दिन 1.30 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं अब फिल्म के 16वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 16वें दिन यानी शुक्रवार को भी 1.30 करोड़ रुपए ही कमाएगी. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 14.34 करोड़ रुपए हो जाएगा.

'12वीं फेल' का डे-वाइज कलेक्शन

Day 1 ₹ 1.11 करोड़
Day 2  ₹ 2.51 करोड़
Day 3  ₹ 3.12 करोड़
Day 4  ₹ 1.5 करोड़
Day 5 ₹ 1.65 करोड़
Day 6  ₹ 1.85 करोड़
Day 7  ₹ 1.30 करोड़
Day 8  ₹ 1.30 करोड़
कुल 14.34 करोड़

आईपीएस ऑफिसर की कहानी है '12वीं फेल''12वीं फेल' को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है.  यह अनुराग पाठक की किताब ट्वेल्थ फेल पर बेस्ड फिल्म है जो यूपीएससी जैसे एग्जाम्स में फेल होकर हार मानने वाले एस्पीरेंट्स के लिए एक इंस्पीरेशन है. फिल्म में आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार की कहानी है जो चंबल के एक कस्बे के रहने वाले हैं. यह फिल्म सिर्फ एक आदमी के सफर को नहीं बताती बल्कि उन सभी लोगों को इंस्पायर करती है जो हार जाने के डर से आगे बढ़ना छोड़ देते हैं.

फिल्म का स्टारकास्टविक्रांत मैसी स्टारर फिल्म में पलक लालवानी और मेधा शंकर ने भी अहम किरदार निभाया है. फिल्म में यूपीएससी कोच विकास दिव्यकीर्ति की भी अहम भूमिका है.

ये भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 16: बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई 'लियो' की रफ्तार! 16वें दिन किया सबसे कम कलेक्शन, देखें आंकड़े