Aishwarya Rai with Abhishek and Aradhya: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने हैं. रिपोर्ट्स थीं कि दोनों अलग हो गए हैं. हालांकि, कपल का अब एक वीडियो सामने आया है, जो इन अफवाहों को सिरे से नकारता नजर आ रहा है. ये वीडियो प्रो कबड्डी लीग का है. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में अमिताभ बच्चन को भी देखा जा सकता है. 


ऐश्वर्या ने अभिषेक की टीम का किया सपोर्ट


सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऐश्वर्या राय अभिषेक की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें बच्चन फैमिली जयपुर पिंक पैंथर्स की जर्सी पहने दिख रही है.


वीडियो में आराध्या, ऐश्वर्या, अमिताभ और अभिषेक टीम को चीयर करते नज आ रहे हैं. सभी काफी खुश और एक्साइटेड दिख रहे हैं. वो मैच को खूब एंजॉय कर रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन मैच देखने के लिए आए और जयपुर पिंक पैंथर्स ने मैच जीता.






बता दें कि 2022 में भी ऐश्वर्या और आराध्या को अभिषेक बच्चन की टीम को सपोर्ट करते हुए देखा गया था. इस साल अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें ज्वॉइन किया. इससे पहले बच्चन फैमिली को आराध्या बच्चन के स्कूल के एनुअल फंक्शन में साथ देखा गया था.


वहीं फैमिली श्वेता बच्चन के बेटे अगत्स्य नंदा की पहली फिल्म द आर्चीज के प्रीमियर में भी साथ देखा गया था. ऐश्वर्या ने द आर्चीज की पूरी टीम को बधाई दी थी और उनके काम की तारीफ की थी.


अभिषेक और ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी 2007 में हुई थी. इस शादी से उन्हें एक बेटी है. बेटी का नाम आराध्या है.


ये भी पढ़ें- Dunki Box Office Collection Day 17: शाहरुख खान की डंकी की कमाई में गिरावट, 17वें दिन कमाए महज इतने करोड़