ऐश्वर्या राय बच्चन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ऐश्वर्या राय के लोग दीवाने हैं. अपने सक्सेसफुल एक्टिंग करियर की वजह से ऐश्वर्या एक लैविश लाइफ जीती हैं. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अलग पहचान बनाई है. ऐश्वर्या लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन उनकी नेटवर्थ बहुत ही तगड़ी है. जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे.

नेटवर्थ के मामले में ऐश्वर्या राय ने कई एक्ट्रेसस को पीछे छोड़ दिया है. वो बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या एक फिल्म के 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. साथ ही किसी ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए वो 6-7 करोड़ चार्ज करती हैं.

ऐश्वर्या राय हैं दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेससियासत डॉट कॉम ऐश्वर्या राय इंडिया की दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस बन गई हैं. उनकी नेटवर्थ 900 करोड़ है. एक्टिंग और ब्रांड एंडोर्स करने के साथ ऐश्वर्या बिजनेस की दुनिया में भी आ चुकी हैं. अपने इनवेस्टमेंट की वजह से वो बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं.

50 करोड़ के बंगले में रहती हैं ऐश्वर्याजब रियल स्टेट की बात आती है तो ऐश्वर्या ने कई प्रॉपर्टीज खरीदी हुई हैं. वो ब्रांद्रा में एक बड़े बंगले में रहती हैं जिसकी कीमत 50 करोड़ है. इसके अलावा उनका दुबई में भी एक विला है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय ने लंबे समय से फिल्मों से दूरी बनाई हुई है. वो आखिरी बार 2023 में आई फिल्म पीएस 2 में नजर आईं थीं. उसके बाद से उन्होंने अपने किसी भी प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है. ऐश्वर्या बेटी आराध्या के जन्म के बाद से एक्टिंग से दूर हैं. वो आराध्या की परवरिश में सारा टाइम निकालती हैं. आराध्या भी अपनी मां की कॉपी लगती हैं.

ये भी पढ़ें: बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी कर वापस लौटे वरुण धवन! एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में हुए स्पॉट