Aishwarya Rai Bachchan Kuch Kuch Hota Hai: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और काजोल (Kajol) की फिल्म कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) काफी चर्चा में रही है. साल 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी से लेकर स्टारकस्टार की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि टीना का रोल पहले ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.


इस वजह से ठुकराया टीना का रोल


'कुछ कुछ होता है' में रानी मुखर्जी ने टीना का रोल किया था, लेकिन उनसे पहले इस रोल के लिए कई एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया गया था. उनमें से एक ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं, लेकिन उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया था. साल 1999 में फिल्मफेयर के साथ इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने बताया था कि आखिर उन्होंने करण जौहर की फिल्म को क्यों मना कर दिया था. उन्होंने कहा, 'करण जौहर ने मुझे कुछ कुछ होता है के लिए अप्रोच किया था, लेकिन वह जो डेट्स की मांग कर रहे थे, उन्हें मैंने आरके फिल्म को दे रखी थी'.






ऐश्वर्या राय ने बताई ये वजह


ऐश्वर्या राय बच्चन ने (Aishwarya Rai Bachchan) ने आगे बताया कि फिल्म कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) में उन्हें ऐसा रोल ऑफर किया गया था, जो वह अपने मॉडलिंग के दिनों में करती थी. बालों को स्ट्रेट करवाना, मिनी स्कर्ट पहनना, कैमरे के सामने ग्लैमर दिखाना. अगर मैंने ये फिल्म की होती, तो मेरी लिंचिंग हो जाती.


इसके बाद 'कुछ कुछ होता है' में टीना का रोल रानी मुखर्जी को मिल गया. इससे पहले ये रोल ट्विंकल खन्ना, जूही चावला, उर्मिला माडोंकर और कई हीरोइनों के पास गया था. उस समय रानी मुखर्जी फिल्म इंडस्ट्री में बिल्कल नई थीं. उन्होंने सिर्फ 'राजा की आएगी बारात' में काम किया था, लेकिन 'कुछ कुछ होता है' ने उनकी जिंदगी बदल दी. वह रातोंरात स्टार बन गई थीं.


यह भी पढ़ें - Ishaan Khatter पर भड़कीं मीरा राजपूत, पति शाहिद कपूर के सामने देवर को मार दिया थप्पड़! Video