उदय चोपड़ा से ब्रेकअप के बाद नरगिस फखरी को मिला नया प्यार, टैटू बनवाकर किया ऐलान
ABP News Bureau | 01 May 2018 04:30 PM (IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फखरी और उदय चोपड़ा के रिलेशन, ब्रेकअप और यहां तक की शादी की खबरें भी खूब चर्चा में रहीं. लेकिन अब फाइनली नरगिस ने अपने रिलेशन को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान कर दिया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फखरी और उदय चोपड़ा के रिलेशन, ब्रेकअप और यहां तक की शादी की खबरें भी खूब चर्चा में रहीं. लेकिन अब फाइनली नरगिस ने अपने रिलेशन को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान कर दिया है. पिछले कुछ वक्त से खबरें थीं कि नरगिस लॉस एंजल्स में एक हॉलीवुड के म्यूजिक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मैट अलोंजो को डेट कर रही हैं. अब खुद नरगिस फखरी ने ही सोशल मीडिया के जरिए अपने इस रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है. नरगिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैट अलोंजो के साथ तस्वीर शेयर की. इतना ही नहीं नरगिस ने अपने हाथ पर एम और एन अक्षर का टैटू भी बनवाया है. जहां एन का मतलब नरगिस है तो वहीं एम का मतलब मैट से है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक नरगिस और मैट पिछले साल यानी अक्टूबर 2017 में मिले थे. इसी के बाद से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और इस वक्त ये दोनों लॉस एंजल्स में लिवइन में साथ रह रहे हैं. नरगिस से जुड़े एक सूत्र ने मुंबई मिरर को बताया कि टैटू बनवाने से पहले नरगिस बेहद घबराईं हुईं थी लेकिन बाद में मैक ने उन्हें इसके लिए मना लिया. जब नरगिस टैटू बनवाकर पार्लर से बाहर निकलीं तो वह अपने रिश्ते को लेकर पहले से ज्यादा आश्वस्त और सहज दिखीं. इन दिनों नरगिस और मैट साथ में काफी खुश हैं और एक दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं. सूत्र ने बताया कि दोनों को ही ट्रैवलिंग का शौक है और वो इन दिनों खूब ट्रैवल करते हैं. साथ ही अब ये दोनों और म्यूजिक वीडियोज पर काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि नरगिस ने 2011 में निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' से रणबीर कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. नरगिस की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही लेकिन बाद में उनका फिल्मी करियर रफ्तार नहीं पकड़ पाया. नरगिस अपनी फिल्मों के लिए कम और उदय चोपड़ा से अपने रिश्तों को लेकर ज्यादा सर्खियों में रहतीं थी.