मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज अपना 30वां जन्मदिन मना ही हैं. आज इस खास मौक पर अनुष्का ने बड़ा फैसला लिया है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वह मुंबई के बाहरी इलाके में एक पशु आश्रय गृह बना रही हैं. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से पशुओं के लिए कुछ करना चाहती थीं. अनुष्का ने कहा कि यह एक ऐसा स्थान होगा जहां उनकी देखभाल की जाएगी, प्यार किया जाएगा और सुरक्षा प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह कई साल से उनका सपना रहा है और अब आखिरकार उनका सपना सच हो रहा है.
‘ परी ’ की अभिनेत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे उन प्रजातियों की देखभाल करें जो मनुष्य की तरह मजबूत नहीं होते हैं. अनुष्का ने कहा कि पशुओं के कल्याण के लिए दलाई लामा के शब्दों से उन्हें प्रेरणा मिली.
यह भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: लाखों दिलों को जीत विराट से अपना दिल हार गईं अनुष्का शर्मा
उनकी अगली फिल्म यशराज फिल्म्स की ‘ सुई धागा ’ है जिसमें वह वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वह शाहरुख खान के साथ ‘ जीरो ’ में नजर आएंगी.
आपको बता दें कि अनुष्का अपने बर्थडे आज बैंगलोर में पति विराट कोहली और परिवार के साथ मना रही हैं. आज सोशल मीडिया पर विराट ने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वो अनुष्का को केक खिलाते नज़र आ रहे हैं.