'संजू' सुपरहिट होने के बाद अब संजय दत्त की ज़िंदगी के कई अहम राज खोलेगी ये किताब
एबीपी न्यूज़/एजेंसी | 12 Jul 2018 07:55 AM (IST)
इस आत्मकथा में संजय की पेशेवर उपलब्धियों के अलावा उनके जीवन के उतार-चढ़ावों को भी लिया जाएगा.
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' लोगों को खूब पसंद आ रही है. अब संजय दत्त ने ऐलान किया है कि अगले साल अपने जन्मदिन (29 जुलाई 2019) पर वो अपनी आत्मकथा रिलीज करेंगे. संजय दत्त ये किताब हार्पर कॉलिन्स प्रकाशित करेगी. इस आत्मकथा में संजय की पेशेवर उपलब्धियों के अलावा उनके जीवन के उतार-चढ़ावों को भी लिया जाएगा. संजय ने एक बयान में कहा, "मैंने एक असाधारण जीवन जिया है जो उतार-चढ़ाव, सुख और दुख से भरा है. मेरे पास आपको बताने के लिए कई रोचक कहानियां हैं जो मैंने आज से पहले कभी नहीं बताईं. मैं अपनी यादें और एहसास आपसे बांटने के लिए बहुत उत्साहित हूं." ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार हुई 'संजू', रणबीर कपूर बने बॉक्स ऑफिस के 'बादशाह', जानें 11 दिनों का कलेक्शन इससे पहले उनकी कहानी को मीडिया और अन्य लेखकों ने कई बार बताई है, लेकिन यह पहली बार है जब संजय रॉकी में पदार्पण के समय उनकी मां नरगिस दत्त को खोने के समय की स्थिति, नशे से लड़ाई, कई महिला मित्रों से अलगाव, कानून का सामना और जेल के अलावा पिता सुनील दत्त से नजदीकी, प्रसिद्धि, शरीर, बड़े पर्दे पर वापसी और पारिवारिक जीवन पर खुलकर बताएंगे. Making VIDEO: एक, दो, नहीं 13 लुक टेस्ट के बाद 'संजू' में 'मुन्नाभाई' बन पाए रणबीर कपूर, कहा- बड़ा चैलेंज था प्रकाशक 'हार्पर कॉलिन्स इंडिया' के अनुसार, पाठक किताब पढ़ने के बाद संजय की आत्मा से रूबरू होंगे. बता दें कि संजय दत्त की बायोपिक में भी उनकी ज़िंदगी के कई अहम उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है. इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 274 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया है. अपनी HOT तस्वीरों से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही हैं संजय दत्त की WIFE मान्यता, देखें