बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल्स में शुमार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. दोनों की शादी की रस्में भी जोर शोर से शुरू हो चुकी हैं. अब दोनों की शादी से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि शादी के बाद दीपिका नहीं बल्कि रणवीर अपना घर छोड़कर जाएंगे.

डीएनए की एक रिपोर्ट की मानें तो रणवीर - दीपिका से जुड़े एक बेहद करीबी सूत्र ने बताया है कि शादी के बाद रणवीर सिंह अपना घर छोड़कर दीपिका पादुकोण के घर पर रहने लग जाएंगे.

सूत्र के मुताबित, रणवीर और दीपिका लंबे समय से अपना ड्रीम होम तलाश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक अपनी पसंद का कोई घर नहीं मिल पाया है. साथ ही दोनों जल्दी बाजी में कोई फैसला भी नहीं लेना चाहते. इसलिए दोनों ने मिलकर ये फैसला लिया है कि रणवीर सिंह शादी के बाद दीपिका के साथ शिफ्ट हो जाएंगे. इसके पीछे की वजह ये है कि रणवीर अभी अपने परिवार के साथ रहते हैं और दीपिका अकेली रहती हैं. साथ ही रणवीर नहीं चाहते कि दीपिका अपना घर छोड़ें क्योंकि उन्होंने अपने दम पर इतने सालों में ये घर बनाया है.

बता दें कि दीपिका पादुकोण प्रभादेवी में रही है और रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद रणवीर भी कुछ वक्त के लिए वहीं शिफ्ट होंगे.

शुरू हुई शादी की रस्में

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. रस्में निभाते हुए दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रणवीर का घर सजा हुआ है और उनके गालों पर हल्दी, माथे पर टीका लगा हुआ है. तस्वीरों से साफ है कि उनकी हल्दी की रस्म पंजाबी रीति रिवाजों से हुई है.

वहीं, कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण के घर पर एक पूजा रखी गई थी. इस पूजा के दौरान दीपिका की तस्वीरें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट शालीना नथानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

दो बार शादी करेंगे रणवीर-दीपिका 

मिड डे ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, ''दीपिका साउथ इंडियन हैं और रणवीर नॉर्थ इंडियन. इसलिए दोनों के परिवारों ने तय किया है कि वो दोनों ही पक्षों के रीति रिवाजों का सम्मान करते हुए दो तरीके से शादी करेंगे. 14 नवंबर को दीपिका रणवीर साउथ इंडियन रीति रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे और अगले दिन वो पंजाबी स्टाइल में नॉर्थ इंडियन रीति रिवाजों से एक दूसरे के साथ फेरे लेंगे. ''