Disha Patani Boyfriend: दिशा पाटनी जहां भी होती हैं सुर्खियों में आ जाती हैं. वो सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहती हैं. फिलहाल वो एक वीडियो की वजह से लाइमलाइट में हैं, जिसमें वो कथित रूप से अलेक्जेंडर को अपना बॉयफ्रेंड बताती नजर आ रही हैं. जहां दिशा और टाइगर श्रॉफ के ब्रेकअप के सदमे से उनके फैंस अब तक उबर नहीं पाए हैं वहीं दिशा का अलेक्जेंडर को अपना बॉयफ्रेंड बताना लोगों को रास नहीं आ रहा है.

दिशा ने खुद बताया सचअब हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें दिशा पाटनी रिवीलिंग ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके साथ अलेक्जेंडर भी नजर आ रहे हैं. दिशा अपनी दोस्त को बताती हुई दिख रही हैं कि 'वो मेरा बॉयफ्रेंड है'. बता दें कि इस पार्टी में टाइगर श्रॉफ भी पहुंचे थे लेकिन उन्होंने दिशा के साथ कोई पोज नहीं दिया.

दिशा और टाइगर के ब्रेकअप की खबरें कुछ समय पहले ही सामने आई हैं. जिसके बाद उनके फैंस का दिल काफी टूट गया. हालांकि खबरें ऐसी भी थीं कि दिशा टाइगर से एकतरफा प्यार करती थीं और टाइगर उन्हें सिर्फ अपना दोस्त मानते थे तो ये काफी चौंकाने वाला था. टाइगर ने हर जगह इस बात को कबूल किया कि दिशा सिर्फ उनकी दोस्त हैं. करण जौहर भी टाइगर से सच उगलवाने में नाकामयाब रहे थे. इसके अलावा टाइगर की बहन आयशा श्रॉफ भी इस बात को कबूल कर चुकी हैं कि टाइगर और दिशा कभी रिलेशनशिप में नहीं थे.

इन फिल्मों में आने वाली हैं नजरदिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म योद्धा में नजर आएंगी. वहीं इसके अलावा उनके पास प्रभास स्टारर Kalki 2898 AD भी क्यू में है.

यह भी पढ़ें: जन्म के समय Bipasha Basu की बेटी देवी के दिल में थे दो छेद, याद आते ही एक्ट्रेस की आंखों से छलके आंसू