Bipasha Basu Daughter: 43 साल की उम्र में मां बनी बिपाशा बसु अपनी बेटी के लिए काफी प्रोटेक्टिव हैं. वो और उनके पति करण सिंह ग्रोवर अपनी बेटी पर जान छिड़कते हैं. कपल ने अपनी बेटी का नाम देवी बसु सिंह ग्रोवर रखा था साथ ही कपल ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी थी, लेकिन इसी बीच बिपाशा और करण पर एक दुखों का पहाड़ भी था, क्योंकि उनकी नवजात बेटी वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट से पीड़ित थी. यानी नवजात देवी के दिल में दो छेद थे. जिसके बाद वो जब लगभग 3 महीने की हुई तब उसकी सर्जरी की गई थी. हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव में नेहा धूपिया से बात करते हुए बिपाशा भावुक हो गईं.



'आम माता-पिता की अपेक्षा काफी मुश्किल थी जर्नी'
इंस्टाग्राम लाइव पर बिपाशा बसु ने हाल ही में नेहा धूपिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया, 'हमारी जर्नी किसी भी सामान्य मां-बाप से बहुत अलग रही है, ये उस मुस्कान से कहीं अधिक मुश्किल है जो अभी मेरे चेहरे पर है.  मैं नहीं चाहूंगी कि किसी मां के साथ ऐसा हो. एक नई मां के लिए, जब आपको ये पता चलता है, तो सबसे मुश्किल है. मुझे मेरे बच्चे के जन्म के तीसरे दिन ही पता चला कि हमारी बेटी के दिल में दो छेद हैं. मैंने सोचा था कि मैं इसे शेयर नहीं करूंगी, लेकिन मैं इसे शेयर कर रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि बहुत सारी मांए हैं, जिन्होंने इसमें मेरी मदद की, और उन माताओं को ढूंढना बहुत मुश्किल था.'






बिपाशा ने आगे बताया,  'हमें ये भी समझ नहीं आया कि वीएसडी क्या है. ये वेंट्रिकुलर सेप्टल है. हम एक पागलपन भरे दौर से गुज़रे. हमने अपने परिवार से इस बारे में बात नहीं की, हम दोनों थोड़ा डरे हुए थे. मैं और करण सुन्न पड़ गए थे. पहले पांच महीने हमारे लिए बहुत कठिन रहे, लेकिन देवी पहले दिन से ही शानदार रही है. हमें बताया गया कि हर महीने हमें ये जानने के लिए स्कैन कराना होगा कि ये अपने आप ठीक हो रहा है या नहीं, लेकिन जिस तरह का बड़ा छेद था, हमें बताया गया कि ये खतरनाक है, आपको सर्जरी करानी होगी और सर्जरी तब करना सबसे अच्छा होता है, जब बच्चा तीन महीने का हो जाए.'

 

करण नहीं कराना चाहते थे बेटी की सर्जरी

बिपाशा ने कहा, 'आप इतना दुखी, इतना बोझिल महसूस करते हैं, क्योंकि आप एक बच्चे को ओपन हार्ट सर्जरी में कैसे डाल सकते हैं? हम सोच रहे थे ये अपने आप ठीक हो जाएगा. पहले महीने में, ऐसा नहीं हुआ, दूसरे महीने में नहीं हुआ और मुझे तीसरा महीना याद है, जब हम स्कैन के लिए गए, सर्जनों से मिले, अस्पतालों में गए, डॉक्टरों से बात की और मैं तैयार थी, करण तैयार नहीं था. मुझे पता था कि उसे ठीक होना होगा और मुझे पता था कि वो ठीक हो जाएगी. वो अब ठीक है, लेकिन मुश्किल ये था कि अपने बच्चे का ऑपरेशन सही जगह और सही समय पर कैसे कराएं.'

 

बेटी के ऑपरेशन के समय रुक गई थी बिपाशा की जिंदगी

बिपाशा ने बताया, 'जब देवी तीन महीने की थीं और ऑपरेशन छह घंटे तक चला. उन्होंने कहा कि जब देवी ऑपरेशन थिएटर के अंदर थीं तो उनकी जिंदगी रुक गई थी और सर्जरी सफल होने पर उन्हें राहत मिली.'