आर्यन खान (Aryan Khan) की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब शाहरुख के फैन्स इस मुश्किल वक्त में अपने स्टार सहारा बनते हुए नजर आए हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर पर फैन्स ने शाहरुख को सपोर्ट करते हुए 'द लायन किंग' का एक वीडियो शेयर किया है और उसके कैप्शन में  'वी स्टैंड विद शाहरुख खान' लिखा है. जोकि ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहा है.


शाहरुख को मिला फैन्स का सपोर्ट


दरअसल बीते दो दिन शाहरुख औऱ आर्यन की लाइफ के सबसे बुरे दिन साबित हुए है. बेटे की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने शाहरुख को काफी ट्रोल भी किया था. लेकिन अब उनके फैन्स उनके सपोर्ट में उतर आए है. बता दें कि शाहरुख को अपना समर्थन दिखाने के लिए फैन्स ट्विटर पर 'द लायन किंग' का एक वीडियो क्लिप शेयर कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए शाहरुख और उनके बेटे ने साल 2019 में हिंदी की डबिंग की थी. एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'वाह परफेक्ट टाइमिंग जो इस सीन को याद करते हैं, #ShahRukhkhan #AryanKhan''. वहीं दूसरे ने लिखा कि, ''मेरा सिम्बा.. #TheLionKing''.




अदालत ने खारिद की आर्यन की जमानत याचिका


बता दें कि मुंबई की एक अदालत ने सोमवार को आर्यन खान और दो अन्य आरोपियों को सात अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है. कोर्ट में इस मामले पर एनसीबी के वकीलों और तीनों आरोपियों के वकीलों के बीच कई घंटों की बहस चली जिसके बाद आर्यन की जमानत याचिका को खारिज कर दिया और तीनों को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया.


पांच आरोपियों पर दर्ज हुआ ये केस


अदालत ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से पांच - इश्मीत चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा और विक्रांत छोकर पर भी एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये धारा अवैध यातायात के वित्तपोषण और अपराधियों को शरण देने के लिए सजा से संबंधित है.


ये भी पढ़ें-


Aryan Khan Drug Case: 'आर्यन को शिप पर ड्रग्स बेचने की जरुरत नहीं, वो चाहें तो शिप खरीद सकते हैं', जानिए कोर्ट में बेल और कस्टडी के लिए क्या-क्या बहस हुई


Big Boss 15: Karan Kundra को एक्स-गर्लफ्रेंड Anusha Dandekar की एंट्री से कोई दिक्कत नहीं, कहा- इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता