नई दिल्ली: आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' इन दिनों चीन में जबरदस्त धमाल मचा रही है जिससे सलमान खान भी खास प्रभावित नजर आ रहे हैं. आमिर की चीन में लोकप्रियता को देखते हुए सलमान खान ने भी बड़ा फैसला लिया है. सलमान खान की साल 2016 में आई सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' 2 मार्च को चीन में रिलीज की जाएगी.


हाल ही में ट्रेड ऐनेलिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ ही फिल्म मेकर्स ने चाइनिज भाषा में डब किया गया फिल्म का पहला पोस्ट भी रिलीज कर दिया है. चीन में 'बजरंगी भाईजान' को 8000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा.


 


खैर अब ये देखना दिलचस्प होगा की सलमान खान को भी चीन में आमिर खान की तरह प्यार मिलता है या नहीं. इससे पहले आमिर खान की 'दंगल' और 'पीके' ने चीन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने जैसे पहले ही अमिर की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए.


Secret Superstar China Box Office: तीसरे दिन जबरदस्त कमाई के साथ फिल्म ने कमा लिए 175 करोड़


वहीं आपको बता दें कि सलमान की ये पहली फिल्म है जो चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने न सिर्फ आमिर की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं बल्कि विदेशों में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.