नई दिल्ली: माधुरी दीक्षित की 1991 में आई फिल्म साजन के रविवार को 29 साल पूरे होने पर माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट कर फिल्म से एक मेमोरी शेयर की. इस फोटो में माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म साजन के को-एक्टर संजय दत्त और सलमान खान भी हैं. # 29YearsOfSaajan के साथ माधुरी  अभिनेत्री ने उन कारणों को भी शेयर किया जिससे उन्होंने फिल्म के लिए हां कही.


माधुरी ने अपने पोस्ट में लिखा, "इस फिल्म की स्क्रीप्ट पढ़ने के बाद मैंने तुरंत इसका हिस्सा बनने का फैसला किया. स्टोरी रोमांटिक थी, डायलॉग पॉइट्रिक थे और संगीत शानदार था."


फिल्म साजन में संजय दत्त ने एक अनाथ का किरदार निभाया था, जो बचपन से अमीर सलमान खान के दोस्त थे. जैसे-जैसे वे बड़े होते हैं, संजय दत्त सागर नाम से एक लोकप्रिय कवि के रूप में उभरते हैं, जबकि माधुरी दीक्षित ने उनके फैन्स में से एक की भूमिका निभाई जो कविताओं को पसंद करती है. सलमान के फ्रेम में आने के बाद लव ट्राएंगल बन जाता है.








साजन 1991 की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी. इसे लॉरेंस डिसूज ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के गानों जैसे देखा है पहली बार, तुमसे मिलन की तमन्ना है, बहुत प्यार करते हैं,  तू शायर है, जियें तो जियें कैसे आदि ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया. ये गाने आज भी लोकप्रिय हैं.

माधुरी दीक्षित जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरज के साथ डिजिटल वर्ल्ड में अपनी शुरुआत करेंगी.  करण जौहर इसे प्रोड्यूस करेंगे. माधुरी ने  ने इससे पहले 15 अगस्त नाम के एक मराठी ड्रामा के लिए नेटफ्लिक्स के साथ कॉलोबरेशन किया थो जो कि प्रोड्यूसर के रूप में उनका डेब्यू प्रोजेक्ट था.

यह भी पढ़ें-