Aditya Seal Unknown Facts: बॉलीवुड एक्टर आदित्य सील आज अपना 35 वां जन्मदिन मना रहे हैं. स्टाइल और लुक के मामले में वह इंडस्ट्री के कई सितारों पर भारी पड़ते नजर आते हैं. उनका जन्म 22 मार्च 1988 को हुआ था. बहुत छोटी उम्र में ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. आज उनके बर्थडे पर आइए जानते हैं एक्टर से जुड़ीं खास बातें.


क्रिकेटर बनना चाहते थे आदित्य


आदित्य के पिता बंगाली और मां पंजाबी हैं. अपनी शुरुआती शिक्षा उन्होंने चतुर्भुज नरसी मेमोरियल स्कूल से हासिल की. वह ताइक्वांडो चैम्पियन भी रह चुके हैं. इस कला में वह ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा वह जिमनास्टिक और मार्शन आर्ट का भी लगातार अभ्यास करते हैं. उनके पिता गढ़वाली फिल्म में एक्टिंग और प्रोडक्शन से जुड़े रहे हैं. बहुत कम लोगों को ही यह बात मालूम होगी कि आदित्य को एक्टिंग से पहले क्रिकेट से ज्यादा लगाव था. वह एक क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन चोट की वजह से उनका यह सपना टूट गया और वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चल पड़े.


कम उम्र में रखा बॉलीवुड में कदम


आदित्य की निजी जिंदगी की बात करें तो अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का रंजन को लंबे समय तक डेट करने के बाद उन्होंने 21 नवंबर 2021 को उनसे शादी कर ली थी. बॉलीवुड में उन्होंने अपनी शुरुआत टीन एज में भी कर दी थी. उनकी डेब्यू फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' थी, जिसमें वह मनीषा कोइराला के अपोजिट नजर आए थे. इसके बाद वह 'पुरानी जींस' और अनुभव सिन्हा की 'तुम बिन 2' में नजर आए. हालांकि इन फिल्मों से उनके करियर को कोई फायदा नहीं पहुंचा.


इस फिल्म ने बदली किस्मत


साल 2019 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इस फिल्म ने उनका निभाया मानव रंधावा का किरदार लोगों को खूब पसंद आया. इसके बाद वह कियारा आडवाणी के साथ 'इंदू की जवानी' में भी नजर आए. कोविड महामारी के चलते यह फिल्म टिकट खिड़की पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी. फिल्मों के अलावा ओटीटी पर भी वह अपने अभिनय का जादू चला चुके हैं. 2019 में वह 'फितरत' नाम की वेब सीरीज में नजर आए थे. इसमें उनके अपोजिट क्रिस्टल डिसूजा ने काम किया था.


ये भी पढ़ें: Karan Johar Video: एयरपोर्ट पर बिना सिक्योरिटी चेक आगे बढ़ गए करण जौहर, लोग बोले- 'कैट वॉक के चक्कर में भूल गए'