फिल्म इंडस्ट्री में अब नेपोटिज्म को लेकर काफी बहस होने लगी है लेकिन ये आज की बात नहीं है हमेशासे इंडस्ट्री में राजनीति और नेपोटिज्म रही है. कई बड़े कलाकार भी इसके शिकार हो चुके हैं. बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली भी 80 के दशक में इसका शिकार हुए थे. उन्हें 1988 में आई फिल्म तेजाब के लिए कास्ट किया गया था. वो पहले माधुरी दीक्षित के अपोजिट नजर आने वाले थे मगर बाद में उन्हें एक एक्टर ने रिप्लेस करवा दिया था. इस बारे में आदित्य ने खुद खुलासा किया है.

Continues below advertisement

आदित्य पंचोली ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. अब उन्होंने बिना अनिल कपूर का नाम लिए निशाना साधा है. जिसके बाद से इंटरनेट पर खलबली मच गई है.आदित्य का कहना है कि उन्हें राजनीति की वजह से फिल्म से निकाल दिया गया था.

आदित्य पंचोली ने साधा निशानाआदित्य पंचोली ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म तेजाब को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने लिखा- 'मैं तेजाब (1988) के लिए माधुरी दीक्षित के अपोजिट ऑरिजिनल च्वाइस था. डायरेक्टर एन चंद्रा अभी भी ये कंफर्म कर सकते हैं. दुर्भाग्यवश, एक एक्टर ने अपने बड़े भाई (जो इंडस्ट्री में अभी भी एक्टिव हैं) से कहकर डायरेक्टर को इंफ्लुएंस करके मुझे रिप्लेस करवा दिया.और बाकी, जैसा वे कहते हैं, इतिहास है.'

Continues below advertisement

आदित्य ने आगे लिखा- 'हाल ही में, मैंने एक एक्टर को अपनी नई रिलीज के प्रमोशन के दौरान नेपोटिज्म के बारे में बोलते देखा. मैं ये साफ कर दूं. फिल्म इंडस्ट्री में राजनीति नेपोटिज्म से कहीं ज्यादा गहरी है. पक्षपात, जोड़-तोड़ और सत्ता के खेल, पारिवारिक रिश्तों से कहीं ज़्यादा करियर को प्रभावित करते हैं.'

लोगों ने किए रिप्लाईआदित्य पंचोली के पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- 'यह निश्चित रूप से अनिल कपूर की ओर इशारा था. क्योंकि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं थी. खैर, कर्मा अपना पता नहीं भूले और एक भी सिनेमा देखने वाले को याद नहीं था कि उनका बेटा एक एक्टर है.'

ये भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat BO Day 7: 'थामा' की नाक के नीच 'एक दीवाने की दीवानियत' हो गई हिट! शानदार है 7 दिनों का कलेक्शन