Adipurush: प्रभास (Prabhas) की 'आदिपुरुष' (Adipurush) शुक्रवार (16 जून) को रिलीज हो गई है. फिल्म देखने के बाद कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोगों को यह फिल्म पसंद नहीं आ रही है. हालांकि हैदराबाद में लोगों को एक शख्स का फिल्म की आलोचना करना पसंद नहीं आया और लोगों ने उस शख्स की पिटाई कर दी. 


फैंस ने कर दी पिटाई


हैदराबाद के प्रसाद IMAX के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स फिल्म की बुराई करता नजर आ रहा है. उन्होंने कहा- ''प्ले स्टेशन गेम्स के सारे विलेन को इस फिल्म में लाकर रख दिया गया है. हनुमान, बैकग्राउंड स्कोर और कुछ 3D शॉट्स के अलावा इस फिल्म में कुछ नहीं है.'' जब उनसे प्रभास के परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''यह अवतार उन पर जंच नहीं रहा. बाहुबली में वह एक राजा थे. उस फिल्म में उनकी रॉयल्टी को देख उन्हें इस फिल्म में लिया गया था. ओम राउत ने प्रभास को अच्छे तरीके से नहीं दिखाया.'' जैसे ही शख्स ने अपनी बात पूरी की, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया.


 






फिल्म की हो रही आलोचना


फिल्म के टीजर रिलीज के बाद से ही इसके VFX को लेकर आलोचना की जा रही थी और अब रिलीज के बाद भी लोगों को इसके VFX पसंद नहीं आ रहे. सिर्फ VFX ही क्यों, लोग कैरेक्टर्स के कॉस्ट्यूम, उनके डायलॉग तक पर सवाल उठा रहे हैं.


फिल्म का वर्ल्ड वाइड 130 करोड़ रुपए की ओपनिंग होने की संभावना जताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 500 करोड़ रुपए में बनी है और ओटीटी राइट्स देकर फिल्म ने पहले ही 480 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.


यह भी पढ़ें: फैंस को पसंद आ रहा Adipurush में प्रभास का अंदाज, बोले- 'बॉक्स ऑफिस किंग इज बैक