Adipurush: ओम राउत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज़ में केवल एक दिन बचा है. इस फिल्म को लेकर खूब चर्चा है. अपनी अमेजिंग एक्टिंग स्किल के लिए फेमस प्रभास ने ‘आदिपुरुष’ में भगवान राम का रोल निभाय़ा है और ये फिल्म एक्टर के लिए काफी मायने भी रखती है. दरअसल प्रभास काफी समय से एक ब्लॉकबस्टर का बेसब्री से इंतजार कर रहे  हैं. वहीं भारत में रिलीज से ठीक एक दिन पहले ये  फिल्म यूएसए के दर्शकों के लिए खुल जाएगी क्योंकि डिस्ट्रिब्यूटर्स ने एएमसी स्टब्स ए-लिस्ट का ऑप्शन चुना है.


आदिपुरुष’ ने यूके, यूएस और कनाडा में जमकर की एडवांस बुकिंग
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक ​​‘आदिपुरुष’ ने अमेरिकी बाजारों में एडवांस बुकिंग लगभग 4.10 करोड़ रुपये के टिकट बेचे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई में फिल्म की एडवांस बुकिंग लगभग 83 लाख रुपये है. वहीं यूके बुकिंग में फिल्म ने 50 लाख रुपये जमा किए हैं जबकि कनाडा में फिल्म का एडवांस बुकिंग कलेक्शन 25 लाख रुपये रहा है. इसके अलावा यूरोपीय और साउथ रीजन में फिल्म ने 40 लाख का एडवांस बुकिंग कलेक्शन किया है. इस फिल्म के यूएस प्रीमियर के बाद अकेले 1 मिलियन डॉलर बटोरने की उम्मीद है.


दिल्ली-एनसीआर में बिक रहे ‘आदिपुरुष’ के सबसे महंगे टिकट
आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली-एनसीआर में आदिपुरुष के सबसे महंगे टिकट बिक रहे हैं. बुक माई शो के मुताबिक पीवीआर डायरेक्टर्स कट, एंबियंस मॉल में फिल्म के एक टिकट की कीमत 2200 रुपये हैय टिकट की कीमत 2डी फॉर्मेट में फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए है.


आदिपुरुष’ एक 3डी फीचर फिल्म है
‘आदिपुरुष’ का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है. ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ की अमेजिंग सफलता के बाद ओम का यह दूसरा निर्देशन है. ‘आदिपुरुष’ एक 3डी फीचर फिल्म है और इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अगस्त 2020 में की गई थी. फिल्म की स्टार कास्ट ने 103 दिनों में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. ‘आदिपुरुष’ को हिंदी और तेलुगु में शूट किया गया है. ये फिल्म हिंदी सहित तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी 16 जून को रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें: Neha Marda ने पति संग मिलकर धूमधाम से किया बेटी का नामकरण, बिटिया को बनाया नन्ही परी, खुद राजस्थानी बींदणी बनी आईं नजर!