Mukesh Khanna On Adipurush: फिल्म 'आदिपुरुष' पर विवाद इसकी रिलीज के साथ ही शुरु हो गए थे. जो अब फिल्म रिलीज होने के 5 दिन बाद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जहां ऑडियंस से लेकर राजनीतिक गलीयारों तक फिल्म का विरोध देखने को मिल रहा है अब वहीं एक्टर मुकेश खन्ना का फिर इसपर रिएक्शन सामने आया है. मुकेश खन्ना ने आदिपुरुष को रामायण की बेइज्जती तो बताया ही है साथ ही उन्होंने इस फिल्म में रावण का रोल सैफ अली खान को देने पर भी सवाल खडे़ कर दिए हैं.



'रावण डरावना लग सकता है लेकिन विशपुरुष जैसा नहीं'
हाल ही शेयर किए गए वीडियो में आदिपुरुष को खरी खोटी सुनाते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, 'रावण डरावना हो सकता है, लेकिन चंद्रकांता का शिवदत्त - विश्वपुरुष कैसे दिख सकता है? वो एक पंडित था. आप हैरान रह जाएंगे कि कोई रावण की कल्पना कैसे कर सकता है और उसे इस तरह से डिजाइन कर सकता है. मुझे याद है कि जब फिल्म की घोषणा की गई थी, तब सैफ ने कहा था कि वो इस किरदार को हास्यप्रद बनाएंगे. मैंने तब भी कहा था - 'तुम कौन होते हो हमारे महाकाव्य के किरदारों को बदलने वाले, अपने धर्म में कर के दिखाओ. सर काटने लगेंगे. सच तो ये है कि रावण के लुक में ज्यादा बदलाव नहीं आया और निर्माताओं ने उससे कॉमेडी करने की भी कोशिश की.'

'ओम राउत को रावण के लिए सिर्फ सैफ अली खान मिला'
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'ओम राउत को रावण के लिए सिर्फ सैफ अली खान मिला? इससे ऊंचा कैरेक्टर इंडस्ट्री में नहीं है क्या? रावण कद्दावर था, इसको जुगाड़ से बनाया. रावण कम सस्ता स्मगलर ज्यादा दिखता है.'



मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि मनोज मुंतशिर ने उनके द्वारा टपोरी लैंग्वेज में लिखे गए डायलॉग से इस फिल्म को 'कलयुग की रामायण' बना दिया.


यह भी पढ़ें: Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Teaser: रोमांस भी है, जश्न भी है और जुदाई भी,....रणवीर-आलिया की फिल्म का धांसू टीजर शाहरुख खान ने किया रिलीज