Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Teaser: करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में टीजर आने पर फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है. इस टीजर को शाहरुख खान ने रिलीज किया है. टीजर बिल्कुल करण जौहर की पिछली फैमिली ड्रामा फिल्मों की तरह लग रहा है. जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इस टीजर को रिलीज के कुछ मिनट बाद ही अच्छे खासे व्यूज मिल गए हैं. ऐसे में फिल्म के प्रति फैंस का एक्साइटमेंट साफ नजर आ रहा है. साथ ही 2019 में आई फिल्म गली बॉय के बाद फैंस रणवीर आलिया को साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और इस फिल्म से करण जौहर भी 7 साल बाद डायरेक्शन में कमबैक कर रहे हैं.


शाहरुख खान ने टीजर रिलीज कर करण जौहर के लिए लिखा खास मैसेज


बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने करण जौहर की इस हाईली एंटीसिपेटेड फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से रिलीज किया है. ऐसे में इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर चुके करण जौहर के लिए एसआरके ने एक खास मैसेज भी लिखा. उन्होंने टीजर पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'वाह करण जौहर एक फिल्म निर्माता के रूप में 25 साल. तुम बहुत दूर आ गए हो बेबी !! आपके पिता और मेरे दोस्त टॉम अंकल स्वर्ग से इसे देख रहे होंगे और बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे. मैंने हमेशा आपको अधिक से अधिक फिल्में बनाने के लिए कहा है क्योंकि हमें प्यार के जादू को जीवन में लाने की जरूरत है … जैसा कि केवल आप ही कर सकते हैं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर काफी खूबसूरत लग रहा है. आपको प्यार और कास्ट और क्रू को शुभकामनाएं…'






टीजर में दिखा फैमिली और इंटरेस्टिंग लव स्टोरी के बीच का ड्रामा


करण जौहर की फिल्में हों और शिफॉन की साड़ी पहने पहाड़ों में डांस करते एक्टर्स न हों ऐसा कैसे हो सकता है. कुछ यही सीन इस टीजर में भी नजर आ रहा है. 1 मिनट 19 सेकंड का टीजर फैमिली, डांस, ड्रामा, रोमांस और ट्विस्ट से भरपूर नजर आ रहा है. जिसमें बड़ी स्टार कास्ट के साथ ये टीजर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की याद दिला रहा है.



कुछ ही देर में मिले इतने व्यूज


इस टीजर को महज 1 घंटे में 249K व्यूज मिल गए हैं. जो इस फिल्म के प्रति लोगों की एक्साइटमेंट बताता है. ये फिल्म इसी साल 28 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. जिसमें आलिया और रणवीर के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी जैसे बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं.


यह भी पढ़ें: क्या हर सीन के पहले क्यों वोडका का शॉट लगाते हैं Manoj Bajpayee? रुमर्स पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी बताया क्या है सच